Raipur: खुदाई में मिली पहली सदी की मूर्ति, बर्तन समेत कई पुरातत्व अवशेष भी निकले

Raipur: रायपुर में एक खुदाई के दौरान मूर्ति समेत कई अवशेष मिले हैं. दावा किया जा रहा है कि मूर्ति समेत मिले अवशेष पहली सदी के हैं.
raipur_news_avsesh

खुदाई में मिली पहली सदी की मूर्ति

Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक शख्स को जमीन की खुदाई के दौरान पहली सदी की मूर्ति, बर्तन समेत कई पुरात्तव अवशेष मिले हैं. रायपुर के महादेव घाट के पास निजी जमीन से खुदाई के दौरान अवशेष मिलने से छत्तीसगढ़ के इतिहास को नया अध्याय मिलने की संभावना बढ़ गई है.

रायपुर में मिले पुरातत्व अवशेष

मामला रायपुर जिले के महादेव घाट स्थित खारून नदी के किनारे की एक जमीन का है. यहां एक निजी जमीन पर मालिक द्वारा जमीन को समतल कराया जा रहा है. इस दौरान ट्रैक्टर और JCB से खुदाई के दौरान कुछ पुरातत्व के अवशेष मिले हैं.

खुदाई मे क्या-क्या मिला?

जानकारी के मुताबिक खुदाई में सिलबट्टा (लोढ़ा, जिससे सिल में चटनी पिसी जाती है), स्लिंग बॉल्स (जिनका उपयोग पहले के जमाने में पक्षियों को भगाने के लिए किया जाता था), संग्राहक बाउल, मिट्टी के बर्तन आदि मिले हैं.

पुरातत्व विभाग की टीम को मिली सूचना

जमीन में कुछ पुरातत्व के अवशेष मिलने की जानकारी मिलते ही पुरातत्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद मौके पर मिले पुरातत्व अवशेष को संग्रहालय ले जाया गया. पुरातत्व विभाग का कहना है कि यह सारे अवशेष हजारों साल पुराने हैं. यह अवशेष बताता है कि जहां अभी खुदाई हो रही है वह हजारों साल पहले पुराना रायपुर का हिस्सा था. यहां पर लोगों की मौजूदगी थी. अवशेष मिलने के बाद पुरातत्व विभाग यहां पर खुदाई करा सकता है. इसके लिए विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh में भीषण गर्मी का कहर, बदल गया स्कूलों का समय, जानें नई टाइमिंग

मिल चुके हैं मघ शासकों के समय के सिक्के

इससे पहले आरंग तहसील में भी मघ शासकों के समय के सिक्के मिल चुके हैं. कई सालों से वहां पुरातत्व विभाग खोदाई कर रहा है. इस बीच जून 2023 पुरातत्विदों को मघ शासन के समय के सिक्के प्राप्त थे. जानकारी के मुताबिक वहां खोदाई में माघ शासकों का एक स्तूप, सोने का सिक्का, और चांदी के सिक्के मिले थे.

Raipur मे हजारों साल पुराने अवशेष मिले जिसे देख कर हैरान रह जाएंगे!  Anmol Tiwari | Vistaar Digital

ज़रूर पढ़ें