सोनिया गांधी के आरोपों पर CM मोहन यादव बोले- मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए झूठ बोलती है कांग्रेस, मुसलमान और देश दोनों का बुरा कर रहे
सोनिया गांधी के आरोपों पर CM डॉ मोहन यादव ने पलटवार किया है.
CM Mohan Yadav On Sonia Gandhi: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सोनिया गांधी के आरोपों पर पलटवार किया है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘सोनिया गांधी का ज्ञान सीमित है. उसका ही यह परिणाम है कि वह इस तरह की बातें कर रही हैं. कांग्रेस मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए हमेशा झूठ बोलती है. कांग्रेस पार्टी मुसलमान भाइयों के साथ ही देश का भी बुरा कर रही है.’
सोनिया गांधी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति की आलोचना की थी
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 की आलोचना की थी. एक अखबार में प्रकाशित लेख में उन्होंने लिखा, ‘केंद्र सरकार शिक्षा नीति के माध्यम से अपने 3 सी एजेंडे (केंद्रीकरण, व्यवसायीकरण और सांप्रदायिकता) को आगे बढ़ा रही है. यह शिक्षा नीति भारत के युवाओं और बच्चों की शिक्षा के प्रति सरकार की गहरी उदासीनता को दिखाती है.’
‘कांग्रेस की शिक्षा नीति में सिर्फ लॉर्ड मैकाले का रैपर बदला’
CM डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस ने शिक्षा का मजाक बनाकर रखा था. कांग्रेस के समय 2 शिक्षा नीति आईं थीं. जो कि लॉर्ड मैकाले के समय की ही थी. इसमें सिर्फ लॉर्ड मैकाले का ही रैपर बदला था. कांग्रेस की शिक्षा नीति में आक्रांताओं को महिमामंडित किया गया जबकि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के साथ अन्याय किया गया.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रवास के लिए इंदौर पहुंचे थे. तभी सोनिया गांधी के आरोपों को लेकर उनसे सवाल किया गया. जिसका उन्होंने जवाब दिया.