‘वक्फ में 12 गैर मुस्लिम लेकिन काशी विश्वनाथ ट्रस्ट में मुस्लिम नहीं’, इमरान मसूद बोले- वाराणसी का DM मुसलमान होगा तो…
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद
Waqf Amendment Bill: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने संसद में वक्फ संशोधन बिल को लेकर सरकार पर हमला बोला. कांग्रेस सांसद ने कहा कि वक्फ के संशोधित बिल में 22 में से 12 लोग गैर मुस्लिम होंगे. जबकि काशी विश्वनाथ ट्रस्ट में मुस्लिम के लिए एंट्री नहीं है. इमरान मसूद ने कहा, ‘सरकार वक्फ की जमीन पर कब्जे को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही है. मुसलमानों के वक्फ की जमीन पर सरकार की नजर है.’
’90 फीसदी लोगों को पाकी, नापाकी नहीं पता’
इसरना मसूद ने कहा, ‘वक्फ बिल को जिन लोगों ने ड्राफ्ट किया था, उनमें से ज्यादातर वही थे, जिन्हें कोई जानकारी नहीं है. अगर मुसलमानों को छोड़ दिया जाए तो 90 फीसदी लोगों को पाकी और नापाकी के बारे में नहीं पता है. ऐसे ही लोगों ने वक्फ बिल को ड्राफ्ट किया है.’
‘वाराणसी का DM मुसलमान होगा तो वह ट्रस्ट का चेयरमेन नहीं’
इमरान मसूद ने कहा कि संविधान समानता की बात करता है. लेकिन यहां भेदभाव किया जा रहा है. कांग्रेस सांसद ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में काशी विश्वनाथ ट्रस्ट है. उसका पदेन अध्यक्ष जिलाधिकारी होता है. लेकिन उसमें स्पष्ट किया गया है कि अगर किसी समय कोई जिलाधिकारी मुसलमान होगा, तो जिलाधिकारी से नीचे या फिर ऊपर का अधिकारी ट्रस्ट का पदेन चेयरमेन होगा.
‘सौगात-ए-मोदी का गिफ्ट सही नहीं है’
इमरान मसूद ने कहा कि आपने सौगात-ए-मोदी में जिस प्रकार से गिफ्ट में वक्फ बोर्ड बिल दिया है, वह सही नहीं है. आप हमें सौगात में रोजगार और शिक्षा दे दीजिए. मसूद ने कहा, ‘बाबासाहेब अंबेडकर ने सामाजिक समानता की बात की थी. देश में राजनीतिक के साथ सामाजिक लोकतंत्र जरूरी है.’