Kanpur: वीडियो कॉल पर पत्नी से बात करते-करते कैंची से काटा अपना गला, इलाज के दौरान मौत, जानें पूरा मामला
सांकेतिक तस्वीर (AI Image )
Kanpur News: पति-पत्नी के बीच अक्सर नोक-झोंक होती है. लेकिन ये कभी-कभी इतनी बढ़ जाती है कि जान चली जाती है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर से सामने आया है जहां पत्नी से वीडियो कॉल पर बात करने के दौरान पति ने कैंची से खुद को घायल कर लिया. गंभीर अवस्था में उसे परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश के कानपुर से खबर सामने आई कि पत्नी से वीडियो कॉल के दौरान पति ने खुद को कैंची मारकर घायल कर लिया. मामला गुरुवार का बताया जा रहा है. शहर के योगेंद्र विहार में रहने वाले अजय का झगड़ा पत्नी से हो गया. इस पर उसने अपने गले से कैंची से वार किया.
योगेंद्र विहार के अर्रा रोड़ इलाके में रामबाबू अपनी पत्नी छंगी के अलावा 4 बेटे (राजू, गोविंद,बाबू और दिनेश उर्फ अजय बजरंगी) के साथ रहते थे. अजय घर में सबसे छोटा था. बड़े भाई ने बताया कि अजय और उसकी पत्नी के बीच आए दिन झगड़े हुआ करते थे.
ये भी पढ़ें: बैंकॉक में मिले PM Modiऔर मोहम्मद यूनुस, शेख हसीना के इस्तीफे के तख्तापलट के बाद पहली मीटिंग
परिवार से अलग रहने को लेकर झगड़ा
अजय के बड़े भाई ने बताया कि 22 जून 2023 को अजय की शादी फतेहपुर के धारूपुर निवासी राधा से हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही राधा अजय पर परिवार से अलग रहने का दबाव बनाती थी. परिवार के साथ रहने को लेकर झड़गे होते थे. इसके बाद बारादेवी में मकान किराए पर लेकर अजय पत्नी के साथ रहने लगा. लेकिन यहां पत्नी फोन पर बहुत ज्यादा बात करती थी. जब अजय उसे टोकता तो झगड़ा करने लगती. रोज-रोज की कलह के बाद पत्नी मासूम बच्चे को लेकर मायके चली गई.
पत्नी के घर ना आने पर काटा गला
पत्नी के मायके जाने के बाद अजय माता-पिता के पास चला आया. यहां एक कमरे ने उसने वीडियो कॉल पर पत्नी से बात शुरू की. कॉल पर पत्नी राधा को वापस घर आने के लिए कहा. इस पर पत्नी ने मना कर दिया. इससे नाराज अजय ने कैंची से गले, सीने और पेट पर ताबड़तोड़ वार किए. आखिर में कैंची से गला रेंत लिया.
ये भी पढ़ें: वक्फ बिल पर समर्थन के बाद JDU में हड़कंप, 2 मुस्लिम नेताओं ने दिया इस्तीफा
पुलिस ने जांच शुरू की
दर्द से कराह रहे बेटे की चीख पुकार जब मां ने सुनी तो मां ने कैंची छुड़ाने की कोशिश की. इस दौरान मां को भी चोट आई. आनन-फानन में अजय को हैलट अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों की सूचना पर फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची. उनके साथ DCP साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी, ADCP साउथ महेश कुमार ने भी मुआयना किया. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पति के मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है.