‘जो मुस्लिमों के वोट से सांसद बने, सदन में उनका जिक्र तक नहीं करते…’ भाजपा के इस मुस्लिम सांसद ने राज्यसभा में विपक्ष को जमकर सुनाया
गुलाम अली खटाना
Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक पर लोकसभा और राज्यसभा में 10 घंटे से अधिक चर्चा हुई. इस दौरान जहां, सरकार इस संशोधन विधेयक को लाने के पीछे वजह बता रही थी, वहीं विपक्ष लगातार भाजपा पर हमलावर रहा कि जिस पार्टी में एक भी मुस्लिम सांसद नहीं है वह मुसलमानों का भला क्या करेगी. इसको लेकर राज्यसभा में भी जबरदस्त बयानबाजी हुई. जबकि, सरकार का कहना था कि वक्फ की संपत्तियों के नाम पर कई जगह अवैध कब्जे हुए हैं. भाजपा ने कहा कि वक्फ बिल में संशोधन के जरिये मुसलमानों को उनको जायज हक दिलाया जाएगा. राज्यसभा में इस बिल पर चर्चा के दौरान भाजपा के एकमात्र मुस्लिम सांसद गुलाब अली खटाना ने विपक्षी दलों खासकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
गुलाम अली ने राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल का विरोध करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा, “असम में हमने देखा कि वक्फ के कर्मचारियों की तनख्वाह ये लोग नहीं देते, इनको सैलरी सरकार से मिलती है. इनकी बिल्डिंग्स किराये पर दी गई है. आज ये लोग बातें करते हैं कि वक्फ के लिए इन्होंने बहुत काम किया. इनकी सारी बातें हवा-हवाई हैं. आप लोग डरते हैं कि ये बातें नहीं होंगी तो एक दिन मुसलमान हमें वोट देना बंद कर देंगे. आपने हमेशा से यही बातें की हैं.”
लूट का हिसाब तो होगा- गुलाब अली
भाजपा सांसद ने कहा, “70 सालों में इन लोगों ने कितना लूटा है, वक्फ की संपत्तियों को कितना लूटा है, सीबीआई की जांच होनी चाहिए, इससे पता चलेगा कि मुसलमानों के असल हित में कौन है. मुसलमानों को आप लोग डराते हैं, उनको मुख्य धारा से क्यों नहीं जुड़ने देते हैं. मैं कल एक सदस्य की लोकसभा में स्पीच सुन रहा था, उनको मुस्लिमों ने वोट देकर सांसद बनाकर भेजा है लेकिन अपने भाषण में वो न वक्फ की बात कर रहे थे और न मुसलमानों की. वे अपने भाषणों में 90 फीसदी इधर-उधर की बात कर रहे थे, नोटबंदी की बात कर रहे थे.”
ये भी पढ़ें: ‘ईद पर टोपी, वक्फ पर धोखा…’, RJD ने नीतीश कुमार को बताया ‘गिरगिट’, वक्फ बिल पर बिहार में गरमाई सियासत
सत्तर सालों में आपने क्या किया- गुलाम अली
विपक्ष ने सवाल उठाया था कि भाजपा मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट नहीं देती है और उनकी पार्टी में एक भी मुस्लिम सांसद नहीं है. इस पर पलटवार करते हुए गुलाम अली ने कहा, “सत्तर साल आप सत्ता में रहे, आपने राज्यवार कितने चपरासी मुसलमान बना दिए, कितनों को कैडर बना दिया, कितने मुसलमानों को आईएएस बना दिया. अब मुसलमान आपके चंगुल में नहीं रहेगा.” गुलाम अली ने कहा कि वक्फ में जो लूट हुई है, उसका हिसाब होगा और हम उसका हिसाब लेंगे.
बता दें कि कश्मीर के गुज्जर मुस्लिम समुदाय से आने वाले भाजपा नेता गुलाम अली खटाना को राज्यसभा के लिए नामित किया गया था. वह भाजपा जम्मू कश्मीर के सचिव से लेकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष तक रह चुके हैं.