बिहार में कुछ भी पॉसिबल! प्रदेश का पारा 40 डिग्री पार और मंत्री जी बांट रहे कंबल, RJD ने कसा तंज, Video

Bihar: बिहार के अधिकतर शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रह रहा है. इसी दौरान मंत्री सुरेंद्र मेहता ने एक कार्यक्रम के दौरान 500 से ज्यादा लोगों को कंबल बांट दिया.
Bihar

बिहार में मंत्री जी ने भीषण गर्मी में बांटा कंबल

Bihar: भाई बिहार में हर कुछ संभव है. यहां बिहार के लोगों के साथ-साथ मंत्री भी गजब काम करते हैं. हाल ही में बिहार के एक मंत्री ने गजब का काम किया है या यूं कहें तो रिकॉर्ड बनाने वाला काम किया है. लेकिन मंत्री जी के इस रिकॉर्ड तोड़ काम पर अवार्ड मिलने की जगह उनकी फजीहत हो रही है. इधर, विपक्ष को भी मौका मिला तो उन्होंने ने भी इसपर तंज का चौका जड़ दिया.

ये पूरा मामला तब का है जब मंत्री साहब एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां उन्होंने 500 से ज्यादा लोगों को कम्बल बांट दिया. बिहार के बेगूसराय जिले के बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में राज्य के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता पहुंचे थे. प्रदेश इन दिनों भीषण गर्मी से जूझ रहा है. प्रदेश की अधिकतर शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार रह रहा है. इसी दौरान मंत्री सुरेंद्र मेहता ने एक कार्यक्रम के दौरान 500 से ज्यादा लोगों को कंबल बांट दिया.

फजीहत झेल रहे मंत्री

आमतौर पर ये कंबल ठंड के दिनों में किसी निजी संस्था, एनजीओ या फिर राजनीतिक दलों से जुड़े हुए लोग जरूरतमंदों के बीच वितरण करते हैं. मगर भीषण गर्मी के बीच आई ये खबर अब सुर्ख़ियों में बनी हुई है. इस खराब के फैलने के बाद मंत्री जी की फजीहत भी हो रही है.

बता दें कि ये मामला 6 अप्रैल का है जब बीजेपी के स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान मंत्री जी पहुंचे थे. इस मौके पर बिहार सरकार के खेल विभाग के मंत्री सुरेंद्र कुमार ने अपनी पार्टी का बखूबी बखान किया. खेल मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की आत्मा है. भारतीय जनता पार्टी का संगठन बिहार में नहीं बल्कि देश के कोने-कोने में फैला हुआ है. साथ ही साथ बिहार की राजनीति में भारतीय जनता पार्टी की अहमियत को भी बताया. इसके बाद उन्होंने सैकड़ों लोगों को कंबल बांटा.

यह भी पढ़ें: ‘मैं वापस लौटूंगी…’, Sheikh Hasina ने मोहम्मद यूनुस को दी चेतावनी, बोलीं- मैं अब भी प्रधानमंत्री हूं

राजद ने कसा तंज

अब इस मामले पर बिहार में विपक्ष की बड़ी पार्टी RJD ने तंज कसा है. RJD ने वीडियो जारी करते हुए लिखा- ‘बिहार में गर्मी की बढ़ती यातना के बीच खेल मंत्री ने कंबल बांटकर मानसिक यातना का विश्व रिकॉर्ड बना दिया! अब लगता है केवल मुख्यमंत्री ही नहीं, उनके सारे मंत्री भी नरभसा गए हैं! खेल मंत्री सुरेंद्र महतों ने बेगूसराय जिले के मंसूरचक प्रखंड के अहियापुर में तामझाम के साथ समारोह आयोजित कर इलाके में बीच दोपहरी कंबल वितरण कर दिया.’

ज़रूर पढ़ें