IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, गुजरात से हार के बाद कप्तान संजू सैमसन सहित पूरी टीम पर लगा भारी जुर्माना
संजू सैमसन (फोटो-IPL)
IPL 2025: कल अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 23वां मैच खेला गया. गुजरात ने राजस्थान को एकतरफा मुकाबले में 58 रनों से हराकर सीजन की लगातार चौथी जीत दर्ज की. हार के साथ टीम के खिलाड़ियों को BCCI ने बड़ा झटका दिया है. कप्तान संजू सैमसन सहित टीम के सभी खिलाड़ियों पर जुर्माना लगा है. BCCI ने यह जुर्माना गुजरात के खिलाफ मुकाबले में स्लो ओवर रेट बनाए रखने के कारण लगाया है. कप्तान संजू पर 24 लाख और गुजरात के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल सभी खिलाड़ियों पर 6-6 लाख का फाइन लगा है.
बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, “राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए टाटा आईपीएल 2025 के मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने के कारण जुर्माना लगाया गया है. सैमसन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. इम्पैक्ट प्लेयर सहित अंतिम एकादश में शामिल अन्य खिलाड़ियों पर या तो छह लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया गया है.” आईपीएल 2025 में अब तक हार्दिक पांड्या और रियान पराग पर भी स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना लग चुका है.
यह भी पढ़ें: GT vs RR: गुजरात ने राजस्थान को एकतरफा मुकाबले में 58 रन से दी मात, साई सुदर्शन ने जड़ी शानदार फिफ्टी
गुजरात ने दर्ज की शानदार जीत
गुजरात ने राजस्थान को 58 रन के बड़े अंतर से मात दी है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने साई सुदर्शन की पारी के दम पर 218 रन का बड़ा टारगेट दिया. जिसका पीथान करने उतरी राजस्थान की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई. पूरी टीम 159 रन पर ही ढेर हो गई. इस जीत के साथ ही गुजरात ने सीजन की लगातार चौथी जीत दर्ज की.