IPL 2025: चेन्नई के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोट के कारण आईपीएल से बाहर, यह दिग्गज खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान

कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोट के चलते 18वें सीजन से बाहर हो गए हैं. गायकवाड़ की जगह सीजन के बचे हुए मैचों में टीम की कमान पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी संभालेंगे.
Ruturaj Gaikwad and MS Dhoni

रुतुराज गायकवाड़ और एमएस धोनी

IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप से एक बड़ी खबर आ रही है. कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोट के चलते 18वें सीजन से बाहर हो गए हैं. गायकवाड़ की जगह सीजन के बचे हुए मैचों में टीम की कमान पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी संभालेंगे. चेन्नई के हेड कोच स्टीवन फ्लेमिंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा, “चोट के कारण रुतुराज गायकवाड़ पूरे आईपीएल टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और एमएस धोनी बाकी बचे मैचों में कप्तानी संभालेंगे.”

कोहनी की चोट के चलते हुए बाहर

चेन्नई सुपर किंग्स ने भी एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर के कारण रुतुराज गायकवाड़ इस सीजन से बाहर हो गए हैं. एमएस धोनी कप्तानी करेंगे. बता दें कि कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान कोहनी में चोट लगी थी. हालांकि, इसके बाद भी वो दो मैच में खेलते हुए नजर आए थे.

आईपीएल 2025 में चेन्नई का सफर

आईपीएल 2025 में पांच बार की चैंपियंन चेन्नई सुपर किंग्स का सफर निराशाजनक रहा है. अब तक खेले 5 मैचों में से चेन्नई ने केवल एक जीत दर्ज की है. मुंबई के खिलाफ पहले मैच में जीत के बाद सीएसके को लगातार चार मैचों में हार मिली है. टीम की बल्लेबाजी ने इस सीजन निराश किया है. अब चेन्नई का अगला मैच कल केकेआर के खिलाफ खेलेगी. इस मैच में टीम को पांच बार आईपीएल का खिताब जिताने वाले धोनी टीम की कमान संभालेंगे.

यह भी पढ़ें: RCB vs DC: बेंगलुरु में आरसीबी-डीसी की भिड़ंत, दोनों टीम के लिए ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं X फैक्टर

ज़रूर पढ़ें