Sakti: शर्मनाक! बीच चौराहे पर दलित युवक को नग्न कर पीटा, पानी के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन नहीं पसीजा दिल

Sakti: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में बीच चौराहे पर एक दलित युवक को नग्न कर पीटने का मामला सामने आया है. वह पानी के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन किसी ने भी उसे पानी नहीं दिया.
sakti_news

सक्ती में मानवता शर्मासार

Sakti: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक दलित युवक को बीच चौराहे पर लोगों ने नग्न कर बुरी तरह पीट दिया. इतना ही नहीं पीड़ित युवक पानी के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन किसी का भी दिल नहीं पसीजा. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. इस घटना में युवक बुरी तरह घायल हो गया है, जिसका इलाज जारी है.

दलित युवक को नग्न कर पीटा

घटना सक्ती जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र की है. यहां के रेबली गांव में दलित युवक को नग्न कर बुरी तरह पीटा गया. ग्रामीणों ने युवक को इस कदर पीटा कि उसके सिर, आंख, पैर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर रूप से चोट आ गई हैं.

पानी के लिए गिड़गिड़ाता रहा युवक

पीड़ित युवक लोगों से पानी के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन लोगों का दिल नहीं पसीजा. युवक को इलाज के लिए रायगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था युवक

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला लव अफेयर का है. पीड़ित युवक 9 अप्रैल की रात को रेबली गांव में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था. इस दौरान आसपास के लोगों ने उसे देख लिया. दोनों को साथ देखने के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने युवक को रात भर पीटा. इतना ही नहीं जब सुबह हुई तो बीच चौराहे पर उसे नग्न कर पीटा. पीड़ित युवक पानी के लिए गिड़गिड़ाता रहा, लेकिन किसी ने उसे पीने का पानी तक नहीं दिया.

ये भी पढ़ें- ‘मेड इन छत्तीसगढ़’ चिप से दुनिया को मिलेगी रफ्तार, CM साय ने दी CG को पहले सेमीकंडक्टर चिप प्लांट की सौगात

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़ित देवगांव का रहने वाला है. पूरे मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने जांच-पड़ताल के बाद नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें… छत्तीसगढ़ से MP-UP समेत कई राज्यों को जाने वाली 36 ट्रेन कैंसिल, देखें लिस्ट

ज़रूर पढ़ें