अंत की ओर ‘लाल आतंक’… दंतेवाड़ा में 1 लाख के इनामी समेत 8 नक्सलियों ने किया सरेंडर
8 नक्सलियों ने किया सरेंडर
CG News: छत्तीसगढ़ में लगातार सुरक्षाबल और सरकार के प्रयास से ‘लाल आतंक’ घुटने टेक रहा है. प्रदेश की साय सरकार लगातार नक्सलियों से आत्मसमर्पण के लिए कह रही है. एक बार फिर प्रदेश में नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. शनिवार को दंतेवाड़ा जिले में 2 इनामी नक्सलियों समेत कुल 8 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इन सभी 8 नक्सलियों ने लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर दंतेवाड़ा SP गौरव राय के सामने आत्मसमर्पण किया है.
8 नक्सलियों ने किया सरेंडर
दंतेवाड़ा में नक्सलियों को हथियार फेंक मुख्यधारा में लौटने के प्रति प्रेरित करने के लिए ‘लोन वर्राटू अभियान’ चलाया जा रहा है. इस अभियान से प्रभावित होकर 2 इनामी समेत 8 नक्सलियों ने दंतेवाड़ा SP गौरव राय के सामने आत्मसमर्पण किया है. यह सभी नक्सली अपने-अपने क्षेत्र में रोड खोदने और नक्सली बैनर-पोस्टर लगाने की घटना में शामिल थे.
1 लाख के इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर
सरेंडर किए गए 8 नक्सलियों में 2 इनामी नक्सली भी शामिल हैं. आत्मसमर्पित नक्सली मंगडू मड़काम टेकलगुड़ा पंचायत सीएनएम सदस्य के पद पर था. इसके अलावा आत्मसमर्पित नक्सली देवा राम कुंजाम रेवाली पंचायत सीएनएम सदस्य के पद पर था. दोनों नक्सलियों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित था.
ये भी पढ़ें- Naxal Encounter: बीजापुर में पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 नक्सली ढेर
इन 8 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पित
- आत्मसमर्पित नक्सलियों में 1 टेकलगुड़ा पंचायत सीएनएम सदस्य
- 1 रेवाली पंचायत सीएनएम सदस्य
- 1 ककाड़ी पंचायत डीएकेएमएस सदस्य
- 1 तिमेनार जीआरडी सदस्य
- 1 भैरमगढ़ एरिया छात्र संगठन सदस्य
- 1 मदपाल केएएमएस सदस्य
- 2 पोमरा पंचायत भूमकाल मिलिशिया सदस्य के पद पर सक्रिय थे
आत्मसमर्पित नक्सलियों को मिलेगी सहायता राशि
अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पित नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत 50 हजार रुपए की सहायता राशि के साथ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिलने वाली अन्य सुविधायें जैसे स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रशिक्षण, कृषि भूमि इत्यादि मुहैया कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें- Sukma: भालू के साथ क्रूरता, पकड़ा कान और हाथ-पैर पर मारा, VIDEO वायरल
बता दें कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 226 इनामी सहित कुल 961 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है.