नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट का हाल ‘बेहाल’, उद्घाटन के दो दिन बाद ही 3831 करोड़ के पुल में आई ‘दरार’

Bihar: मुंबई के मरीन ड्राइव के तर्ज पर पटना में बने जेपी गंगा पथ पुल का उद्घाटन किया. पटना का ये मरीन ड्राइव अब पूरी तरह से बन कर तैयार हो गया है. ये रोड आपको पटना के ट्रैफिक जाम से छुटकारा पाने और सुकून के पल देने के लिए बना है. मगर इस पता के उद्घाटन के दो दिन के अंदर ही इसपर दरारें आने लगी हैं.
Bihar

उद्घाटन के दो दिन बाद जेपी गंगा पथ पुल में आई दरार

Bihar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का प्रदेश को लेकर कई सारे सपने हैं. जिसमें उनके कुछ खास ड्रीम प्रोजेक्ट्स हैं जोबन कर तैयार हो गए हैं या फिर उनका काम चल रहा है. इस साल बिहार में चुनाव हैं तो उससे पहले नीतीश कुमार अपने ड्रीम प्रोजेक्ट्स को जल्द से जल्द चालू करना चाहते हैं. इसी कर्म में उन्होंने मुंबई के मरीन ड्राइव के तर्ज पर पटना में बने जेपी गंगा पथ पुल का उद्घाटन किया.

पटना का ये मरीन ड्राइव अब पूरी तरह से बन कर तैयार हो गया है. ये रोड आपको पटना के ट्रैफिक जाम से छुटकारा पाने और सुकून के पल देने के लिए बना है. मगर इस पता के उद्घाटन के दो दिन के अंदर ही इसपर दरारें आने लगी हैं.

3831 करोड़ की लागत से तैयार हुआ CM का ड्रीम प्रोजेक्ट

बिहार में पुल गिरने की खबरें पिछले साल काफी आई थी. मगर अधिकारीयों ने उसे पुराना और जर्जर बता दिया था. मगर अब हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इनॉगरेट हुआ जेपी गंगा पथ के दोनों लेन में दरार आने लगी है. 3831 करोड़ रुपये की लागत से बने तैयार हुए मुख्यमंत्री के इस ड्रीम प्रोजेक्ट का आज दो दिन में ही बदहाल दिख रहा है. जेपी सेतु में दीदारगंज के पास पिलर नंबर ए-3 में दरार आई है.

2 दिन पहले हुआ था लोकार्पण

बता दें कि दो दिनों पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीदारगंज दीघा जेपी गंगा पथ के कंगन घाट से दिदारगंज तक के भाग का लोकार्पण किया था. इस पता वे को तीन फेज में तैयार किया गया है. दो दिन पहले हुए उद्घाटन में मुख्यमंत्री के साथ दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, दीघा विधायक संजीव चौरसिया के साथ विभागीय अधिकारियों के साथ अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में नीतीश कुमार ने मंच से रिमोट का बटन दबाकर इस जेपी गंगा पथ वे का लोकार्पण किया था.

पहली ही आंधी-बारिश में आई दरार!

बता दें कि जिस दिन इसका लोकार्पण हुआ उस दिन पटना में जोर का आंधी-बारिश हुई थी. उद्घाटन के बाद इस पुल पर वाहनों का आवागमन शुरू हुआ और इस पर दबाव पड़ना शुरू हुआ तो पुल पर बनी सड़क पर दरारें आ गई. यह दरार कुछ दूरी तक ही नहीं बल्कि जेपी सेतु गंगा पथ के दोनों लेन में आ गई है.

यह भी पढ़ें: ‘फिल्में देखी मगर सैफ को पहचाना नहीं…’, हमलावर शरीफुल इस्लाम का कबूलनामा, पुलिस की पूछताछ में हुआ खुलासा

अब इन दरारों को लेकर सवाल उठ रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सरकार ने जल्दबाजी में बिना जांच पड़ताल किए लोकार्पण कर दिया. बिहार की जनता को चुनावी सौगात देने की हड़बड़ी में कहीं जान से खिलवाड़ तो नहीं कर रही है.

ज़रूर पढ़ें