Kesari Chapter 2 से पहले इन फिल्मों में दिख चुका है जलियांवाला बाग नरसंहार का दर्द, इन OTT प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं मूवी

Kesari Chapter 2: अमृतसर के जलियांवाला बाग नरसंहार पर आधारित फिल्म केसरी चैप्टर 2 सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इससे पहले भी बॉलीवुड में कई ऐसी मूवीज बन चुकी हैं, जिनमें जलियांवाला बाग हत्याकांड का जिक्र हो चुका है.
kesari_chapter_2

जलियावालां बाग पर आधारित मूवीज

Kesari Chapter 2: जल्द ही सिनेमाघरों में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘केसरी चैप्टर-2’ (Kesari Chapter 2) दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में जलियांवाला बाग नरसंहार की झलक देखने को मिलेगी. 13 अप्रैल 1919 को अंग्रेजी हुकूमत ने अमृतसर के जलियांवाला बाग में सैकड़ों भारतीयों पर अंधाधुंध गोलियां चलवाईं थी. यह दिन इतिहास का सबसे दुखद दिन माना जाता है. इस नरसंहार के खिलाफ दिग्गज वकील सी शंकरन नायर ने अंग्रेज सरकार के खिलाफ केस लड़ा था, जिसकी कहानी ‘केसरी चैप्टर-2’ में दिखाई गई है. बॉलीवुड में इससे पहले भी कई ऐसी मूवीज बन चुकी हैं, जिनमें जलियांवाला बाग नरसंहार का दर्द झलकता है. यह मूवीज OTT पर भी मौजूद हैं. जानिए उन मूवीज के बारे में-

जलियांवाला बाग

साल में 1977 में रिलीज हुई ‘जलियांवाला बाग’ फिल्म में इस नरसंहार को सीधे तौर पर दिखाया गया है. बलराज ताह के निर्देशन में बनी इस फिल्म की गुलजार ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी थी. इस फिल्म में परीक्षित साहनी ने क्रांतिकारी उधम सिंह की भूमिका निभाई थी वहीं, विनोद खन्ना, शबाना आजमी और दीप्ति नवल जैसे सितारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाई थी. यह फिल्म यूट्यूब पर देखी जा सकती है.

द लीजेंड ऑफ भगत सिंह

अजय देवगन स्टारर ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ क्रांतिकारी भगत सिंह के जीवन पर आधारित बायोपिक है. राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित इस मूवी में अजय देवगन ने भगत सिंह की भूमिका निभाई है. फिल्म में जलियांवाला बाग हत्याकांड को एक महत्वपूर्ण दृश्य के रूप में दिखाया गया है. इस फिल्म को दो राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले हैं. इस मूवी को अमेजन प्राइम वीडियो में देखा जा सकता है.

रंग दे बसंती

साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘रंग दे बसंती’ फिल्म में फ्लैशबैक दृश्यों के माध्यम से जलियांवाला बाग हत्याकांड को दर्शाया गया है. राकेश ओमप्रकाश मेहरा की इस मूवी में आमिर खान, सिद्धार्थ, शरमन जोशी, कुणाल कपूर और सोहा अली खान ने मुख्य भूमिका निभाई है. यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है.

सरदार उधम

साल 2021 में रिलीज हुई विक्की कौशल स्टारर फिल्म सरदार उधम को जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित सबसे प्रभावशाली फिल्मों में एक माना जाता है. शूजित सरकार की इस फिल्म में विक्की कौशल ने उधम सिंह की भूमिका निभाई थी, जिन्होंने नरसंहार का बदला लेने के लिए 21 साल तक योजना बनाई थी. इस फिल्म में जलियांवाला बाग नरसंहार के दिन की क्रूरता को विस्तार से दिखाया गया है. इस फिल्म ने पांच राष्ट्रीय पुरस्कार जीते है. इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो में देख सकते हैं.

केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग

अक्षय कुमार स्टारर केसरी चैप्टर 2 फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस पीरियड ड्रामा फिल्म में वकील सी शंकरन नायर के जीवन के बारे में बताया है, जिन्होंने जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार के लिए अंग्रेज सरकार को कोर्ट में जिम्मेदार ठहराया था. करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित और करण जौहर द्वारा निर्मित इस फिल्म में आर माधवन और अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका में हैं.

ये भी पढ़ें- Kesari Chapter 2: कौन हैं शंकरन नायर जिनका किरदार निभा रहे अक्षय कुमार? जानिये पीएम मोदी ने उनका जिक्र क्यों किया

ज़रूर पढ़ें