IPL 2025 में फिक्सिंग का साया? BCCI ने दी चेतावनी, हैदराबाद के बिजनेसमैन पर है शक
IPL 2025
IPL 2025: आईपीएल 2025 के बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में फिक्सिंग की साजिश रची जा रही है. BCCI की एंटी करप्शन एंड सिक्योरिटी यूनिट ने सभी 10 टीमों को सतर्क कर दिया है. ACSU ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति संपर्क करने की कोशिश करता है तो उसकी जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारियों को दी जाए.
कौन है मास्टरमाइंड?
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साजिश के पीछे हैदराबाद का एक बिजनेसमैन हो सकता है, जो खिलाड़ियों, कोचों, सपोर्ट स्टाफ और टीम मालिकों से नजदीकी बढ़ाने की कोशिश कर रहा है. यह व्यक्ति पहले भी इस तरह की संदिग्ध गतिविधियों में शामिल रह चुका है और उसका पुराना रिकॉर्ड संदेह से भरा हुआ है. ACSU का मानना है कि इस बिजनेसमैन के सट्टेबाजों से सीधे संबंध हैं. हालांकि अभी उसकी पहचान पूरी तरह उजागर नहीं हुई है.
कैसे हो रही है कोशिश?
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह शख्स खुद को ‘फैन’ बताकर खिलाड़ियों और उनके करीबी लोगों से संपर्क कर रहा है. उसने कई बार टीम के होटल और मैचों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. यही नहीं, वह खिलाड़ियों और उनके परिवारों को महंगे गिफ्ट्स देकर अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रहा है. यह व्यक्ति खिलाड़ियों को प्राइवेट पार्टियों में बुलाता है और उनके परिवार को ज्वेलरी की दुकानों व महंगे होटलों में ले जाने की पेशकश करता है. इतना ही नहीं, उसने सोशल मीडिया के जरिए विदेश में रहने वाले उनके रिश्तेदारों से भी संपर्क साधने की कोशिश की है.
यह भी पढ़ें: PBKS vs KKR: खुशी के मारे झूम उठीं प्रीति जिंटा, पंजाब की जीत के बाद ऐसा था रिएक्शन, वीडियो वायरल