रिलीज से पहले ही ‘केसरी 2’ के लिए बंपर एडवांस बुकिंग, पहले दिन करोड़ों की कमाई करेगी अक्षय की फिल्म
केसरी 2
kesari 2: अमृतसर के जलियांवाला बाग नरसंहार पर आधारित अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘केसरी 2’ (Kesari 2) 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. रिलीज से पहले ही इस मूवी को लेकर लोगों के बीच काफी बज बना हुआ है. मूवी के लिए एडवांस बुकिंग काफी लेट शुरू हुई, लेकिन फिर भी इतनी ज्यादा टिकट की बिक्री हो चुकी है कि माना जा रहा है कि पहले ही दिन फिल्म 6-8 करोड़ की रेंज की कमाई कर सकती है.
‘केसरी 2’
अक्षय कुमार स्टारर केसरी चैप्टर 2 फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस पीरियड ड्रामा फिल्म में वकील सी शंकरन नायर के जीवन के बारे में बताया है, जिन्होंने जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार के लिए अंग्रेज सरकार को कोर्ट में जिम्मेदार ठहराया था. अक्षय कुमार इस मूवी में नायर का किरदार निभा रहे हैं. करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित और करण जौहर द्वारा निर्मित इस फिल्म में आर माधवन और अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका में हैं.
केसरी 2 के लिए बंपर एडवांस बुकिंग
केसरी 2 के लिए बुधवार सुबह से एडवांस बुकिंग शुरू हुई. गुरुवार दोपहर तक मूवी के लिए करीब 30 हजार टिकट की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. इस एडवांस बुकिंग से फिल्म ने 1 करोड़ रुपए का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है.
पहले दिन कितनी होगी कमाई?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘केसरी 2’ फिल्म रिलीज के पहले दिन 6-8 करोड़ की रेंज में ओपनिंग कर सकती है. वहीं, मूवी का रिव्यू सामने आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर मूवी कितनी कमाई करती है.
अगर मूवी के रिव्यू और जनता की राय पॉजिटिव हुए तो पहले ही दिन मूवी 10 करोड़ के साथ ओपनिंग कर सकती है.
बता दें कि अक्षय की ये फिल्म साल 2019 में आई किताब- ‘द केस दैट शूक द एंपायर: वन मैन्स फाइट फॉर ट्रूथ अबाउट द जालियांवाला बाग मैसेकर’ पर आधारित है.