“विकेट कीपर की गलती की सजा गेंदबाज को क्यों मिले?”, अंपायर के फैसले पर वरुण चक्रवर्ती ने जताई हैरानी
वरुण चक्रवर्ती
MI vs SRH: वरुण चक्रवर्ती ने अंपायार के फैसले पर असहमती जताई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर अपनी नारीजगी जाहिर की है. दरहसल कल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 33वां मैच खेला गया. इस मैच में मुंबई ने हैदराबाद को बड़ी ही आसानी से 4 विकेट से हरा दिया. इस मैच में अंपायर के फैसले पर ही वरुण चक्रवर्ती ने हैरानी जताई.
बॉउंड्री के बाहर से वापस आए रिकलटन
इस मैच में रनचेज के दौरान जब मुंबई के रायन रिकलटन बल्लेबाजी कर रहे थे तो ने जिशान मलिंगा की गेंद पर कैच आउट हो गए. इसके बाद जब बाहर जाने के लिए बॉउंड्री के बाहर पहुंच गए. तब थर्ड अंपायार ने उन्हें रोक दिया. क्योंकि वे विकेटकीपर हेनरिच क्लासेन के दस्ताने चैक कर रहे थे. इसमें उन्होंने पाया की कीपर के दस्ताने विकेटों की लाइन से बाहर आ रहे थे. इसके बाद रिकलटन को नॉट आउट करार दिया और अगली गेंद पर फ्री हिट दे दी.
वरुण ने जताई हैरानी
अंपायर के इस फैसले पर क्रिकेटर वरुण चक्रवर्ती ने हैरानी जताते हुए एक्स पर लिखा, “अगर कीपर के दस्ताने स्टंप के सामने आ जाते हैं, तो यह डेड बॉल होनी चाहिए और कीपर के लिए चेतावनी होनी चाहिए ताकि वह दोबारा ऐसा न करे !!! नो बॉल और फ्री हिट नहीं!! गेंदबाज ने क्या किया. आप सब क्या सोचते हैं?”
यह भी पढ़ें: MI vs SRH: वानखेड़े में मुंबई की दमदार जीत, हैदराबाद को 4 विकेट से दी मात