RCB vs PBKS: आज बेंगलुरु में भिड़ेंगी आरसीबी और पंजाब किंग्स, इस टीम का पलड़ा है भारी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 33 मैच खेले गए हैं. जिनमें से 17 मैचों पंजाब और 16 मैचों में आरसीबी को जीत मिली है.
RCB vs PBKS

आरसीबी बनाम पंजाब (फोटो-IPL)

RCB vs PBKS: आज बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 34वां मैच खेला जाएगा. इस सीजन में अब तक दोनों टीम ने दमदार प्रदर्शन किया है. पॉइन्ट्स टेवल में आरसीबी तीसरे और पंजाब चौथे स्थान पर बनी हुई है. पंजाब की कमान श्रेयस अय्यर और आरसीबी की कमान रजत पाटीदार संभालेंगे. दोनों टीम अब आपस में ही दो मैच खेलेंगी. इस मैच के बाद चंड़ीगढ़ में 20 अप्रैल को भिड़ेंगी. इसलिए अब दोनों टीम के लिए आने वाले मैच अहम होने वाले हैं. दोनों टीम के अब तक के मैचों पर नजर डालें तो मुकाबला बराबरी का रहा है.

दोनों टीम का हेड टू हेड रिकॉर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच अब तक 33 मैच खेले गए हैं. जिनमें से 17 मैचों पंजाब और 16 मैचों में आरसीबी को जीत मिली है.

यह भी पढ़ें: “विकेट कीपर की गलती की सजा गेंदबाज को क्यों मिले?”, अंपायर के फैसले पर वरुण चक्रवर्ती ने जताई हैरानी

दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

आरसीबी: फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल

ज़रूर पढ़ें