IPL 2025: चेन्नई में शामिल हुआ South Africa का ‘बेबी एबी’, मुंबई इंडियंस का भी रह चुका है हिस्सा
डिवाल्ड ब्रेविस
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स ने साउथ अफ्रीका के डिवाल्ड ब्रेविस को टीम में शामिल कर लिया है. ब्रेविस को 2.2 करोड़ की कीमत पर चोटिल गुरजपनीत सिंह की जगह मौका दिया गया है. पांच बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली चेन्नई का यह सीजन बड़ा ही निराशाजनक रहा है. टीम ने अपने शुरुआती 7 मैचों में से 5 गवा दिए हैं. अपने बड़े शोट्स के लिए जाने-जाने वाले ब्रेविस टीम के मिडिल ऑर्डर का स्थिरता प्रदान कर सकते हैं.
ब्रेविस का टी20 करियर
डिवाल्ड ब्रेविस ने अब तक खेले 81 टी20 मैचों में 1,787 रन बनाए हैं. जिसमें उनका सबसे बड़ा स्कोर 162 रन का रहा है, जो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उनकी क्षमता को दिखाता है. उन्होंने 2023 में दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना टी20I डेब्यू किया और दो मैचों में हिस्सा लिया. इससे पहले मुंबई इंडियंस (MI) के साथ, ब्रेविस ने 10 आईपीएल मैच खेले हैं. वे आईपीएल के अलावा SA20, CPL और MLC में खेल चुके हैं.
चेन्नई की दूसरी रिप्लेसमेंट
चेन्नई सुपर किंग्स की एय सीजन यह दूसरी रिप्लेसमेंट है. इससे पहले कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद आयुष महातरे को टीम में शामिल किया था. रुतुराज को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में कोहनी में चोट लगी थी. इसके चलते वे पूरे सीजन से बाहर हो गए और एमएस धोनी को उनकी जगह टीम की कमान सौंपी गई.
यह भी पढ़ें: “विकेट कीपर की गलती की सजा गेंदबाज को क्यों मिले?”, अंपायर के फैसले पर वरुण चक्रवर्ती ने जताई हैरानी