CGPSC घोटाले की जांच पर सियासत, विजय शर्मा ने साधा निशाना, बोले- कांग्रेस ने करप्शन टूरिज्म किया
डिप्टी CM विजय शर्मा
CGPSC Scam: छत्तीसगढ़ में केन्द्रीय एजेंसियां अत्यधिक सक्रिय हो गई है, और हो भी क्यों ना, क्योंकि मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा जो है, बात कार्रवाई की करें तो आज सुबह से ही CGPSC घोटाले को लेकर CBI ने पूर्व पूर्व आईएएस अनिल टूटना के ठिकानों पर दबिश दी.बुधवार से भी CBI ने महासमुंद और रायपुर के कुछ स्थानों पर कार्रवाई की थी. जिसे लेकर अब सियासत एक बार फिर गरमा गई है.
CGPSC मामले में CBI की छापेमारी
छत्तीसगढ़ में सीबीआई ने CGPSC परीक्षा घोटाले की जांच तेज कर दी है.जांच का दायरा बढ़ाते हुए CBI ने दो दिनों तक रायपुर और महासमुंद में पांच ठिकानों पर बुधवार को छापेमार कार्रवाई की. यह कार्रवाई रायपुर में फुल चौक स्थित होटल, सिविल लाइंस क्षेत्र में एक कोचिंग सेंटर और महासमुंद जिले के बारनवापारा के रिसॉर्ट में दबिश दी. दबिश के दौरान इन जगहों से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज और कम्प्यूटर से डेटा लिए जाने की जानकारी है..इन सब में खास बात ये रही कि बारनवापारा के एक रिसॉर्ट में CGPSC के पेपर सॉल्व किए गए थे. इस घोटाले की जांच के दौरान मिले इनपुट के आधार पर कार्रवाई की गई है.साथ ही उक्त फर्म के संचालकों से पूछताछ कर बयान लिया गया है.
कांग्रेस ने करप्शन टूरिज्म किया – विजय शर्मा
इस कार्यवाही को लेकर सियासी बयानबाजी भी तेज हो चली है.. इस पूरे मसले पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा हैरानी वाली बात है कि रिसॉर्ट में पेपर सॉल्व करवाया गया.अनेक तरह के टूरिज्म सुना है.कांग्रेस ने करप्शन टूरिज्म किया. युवाओं के भविष्य को बर्बाद किया गया.ऐसे युवा सिस्टम में घुसकर विभाग और प्रदेश को बर्बाद करते हैं. कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि CGPSC की जांच चल रही है. कई लोगों पर कार्रवाई हो रही है. (कई लोग जेल में है.जो भ्रष्टाचार करेगा उसे जेल जाना पड़ेगा. किसी भी तरह की कोताही सरकार जांच में नहीं करेगी.
इसके पहले सीबीआई ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग घोटाले में कार्रवाई शुरू कर दी थी. 2021 में जिन 18 अभ्यर्थियों के चयन में धांधली का शक है, उन सभी के घर छापा मारकर जांच की गई. कुछ अभ्यर्थियों के घरों में दो दिन तक तलाशी चली तो अभ्यर्थियों के घर 300 से ज्यादा किताबें और नोटबुक मिले. मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप की जांच की गई और एक बार फिर दबिश के बाद बड़ी कार्रवाई की उम्मीद है.
कांग्रेस ने किया पलटवार
बीजेपी के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने कहा कि बीजेपी ने ED के माध्यम से राहुल और सोनिया गांधी पर झूठा मामला लगाया.. कांग्रेस के सभी लोग आंदोलित है बदनाम करने की कार्रवाई हो रही है..बीजेपी अपने संगठन के गुटबाजी की चिंता करे.
छत्तीसगढ़ में पिछली सरकार में हुए भ्रष्टाचार की जांच जारी है. जिसे लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं.और इसपर सियासत भी तेज हो रही है.बहरहाल इन छापों का अंजाम क्या होगा यह तो वक्त तय करेगा.बहरहाल छापे पर सियासत की गर्मी बढ़ी हुई है.