Korba: गिड़गिड़ाते रहे मजदूर, पीटता गया ठेकेदार और लगा दिया करंट, VIDEO वायरल

Korba: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में राजस्थान से आए मजदूरों को बुरी तरह पीटने और करंट लगाने का वीडियो सामने आया है.
korba_news

कोरबा में मजदूरों के साथ बर्बरता!

Korba: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मजदूरों को बेरहमी से पीटने और फिर करंट लगाने का मामला सामने आया है. राजस्थान से काम करने आए दो मजदूरों को ठेकेदार ने बुरी तरह पीटा. मजदूर गिड़गिड़ाते रहे लेकिन ठेकेदार का दिल नहीं पसीजा. वह लगातार बेरहमी से पीटता रहा. इतना ही नहीं मजदूरों को करंट भी लगा दिया. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है.

मजदूरों के साथ बर्बरता!

मामला कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है. यहां बुधवारी इलाके स्थित एक आइसक्रीम फैक्ट्री में मजदूरों के साथ बर्बरता की गई. फैक्ट्री का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ठेकेदार मजदूरों को बेरहमी से पीटते और करंट लगाते नजर आ रहा है. दोनों मजदूर अपनी जान और मदद की गुहार लगा रहे हैं लेकिन ठेकेदार का दिल नहीं पसीजता है.

https://twitter.com/VistaarNews/status/1913476640845287711

राजस्थान से काम करने आए मजदूर

जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में जिन मजदूरों के साथ बर्बरता की गई है वह दोनों युवक राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के रहने वाले हैं. दोनों छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करते थे.

ठेकेदार से मांगे एडवांस पैसे

जानकारी के मुताबिक युवक ने ठेकेदार से एडवांस में कुछ रुपयों की मांग की थी. ठेकेदार ने मजदूर को पैसे देने से मना कर दिया. इसके बाद युवक ने गांव जाने की बात कही. ऐसे में ठेकेदार ने युवक पर चोरी का इल्जाम लगाते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें- CG News: BJP विधायक ईश्वर साहू के विवादित पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल, जानें क्या है सच्चाई?

भीलवाड़ा में शिकायत कराई दर्ज

ठेकेदार द्वारा बुरी तरह मारपीट के बाद किसी तरह युवकों ने भागकर अपनी जान बचाई. इसके बाद भीलवाड़ा पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पूरे मामल की जांच के लिए केस को भीलवाड़ा से कोरबा सिविल लाइन थाने में ट्रांसफर किया. इसे बाद कोरबा सिविल लाइन थाने में केस दर्ज करने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें- Bijapur: नक्सलियों के छिपे हुए ‘खूंखार इरादों’ का खुलासा, सुरक्षाबल ने 12 बंकरों को किया नष्ट

ज़रूर पढ़ें