Vistaar Sthapana Utsav: विचार से विकास तक के सफर में आज सजेगा चर्चा का मंच, सीएम मोहन यादव समेत कई दिग्गज करेंगे शिरकत

Vistaar Sthapana Utsav: विस्तार न्यूज़ के एक साल पूरा होने पर मंगलवार को भोपाल के होटल ताज लेक फ्रंट में चर्चा का मंच सजेगा. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव समेत कई दिग्गज शामिल होंगे.
CM Yadav will participate in the foundation day program of Vistara News

विस्तार न्यूज़ के स्थापना दिवस के कार्यक्रम में सीएम यादव शिरकत करेंगे

Vistaar Sthapana Utsav: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का सबसे लोकप्रिय टीवी चैनल विस्तार न्यूज़ (Vistaar News) को एक साल पूरे हो गए हैं. अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X), फेसबुक (Facebook), यूट्यूब (Youtube) और इंस्टाग्राम (Instagram) पर अलग मुकाम हासिल किया है. एक साल के इसी जश्न को मनाने के लिए एमपी की राजधानी भोपाल में मंगलवार को होटल ताज लेक फ्रंट (Hotel Taj lake Front) में विस्तार स्थापना उत्सव मनाया जाएगा.

‘विचार से विकास तक’

विस्तार स्थापना उत्सव पर विचार का मंच सजेगा. विचार से विकास तक की चर्चा होगी. कार्यक्रम में मंच से समसामयिक मुद्दों से लेकर अलग-अलग मुद्दों पर गहनता से चर्चा होगी. देश से लेकर दुनिया तक हम हैं, सच के सफर में, इस सोच को लेकर शाम 5 बजे से चर्चा का मंच सजेगा. इसमें मध्य प्रदेश की राजनीति की बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों के वरिष्ठ और दिग्गज नेता शिरकत करेंगे.

ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर Vistaar News को लोगों ने दिया खूब प्यार, एक साल में हासिल किए कई मुकाम

सीएम मोहन यादव करेंगे शिकरत

विस्तार न्यूज़ के स्थापना उत्सव पर विचारों का मंच सजेगा. इसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शिरकत करेंगे. उनके अलावा डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर, राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय और भोपाल सांसद आलोक शर्मा समेत कई दिग्गज शामिल होंगे.

कुछ इस तरह रहेगा मेहमानों का शेड्यूल

ज़रूर पढ़ें