Shubman Gill करने वाले हैं शादी? कमेंटेटर के सवाल पर स्टार क्रिकेटर का ये रिएक्शन हो रहा वायरल
डैनी मॉरिसन और शुभमन गिल
IPL 2025: गुजरात टाइटंस (GT) की कप्तानी कर रहे शुभमन गिल को लेकर लड़कियों में अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है. इसी बीच कोलकाता और गुजरात के मुकाबले के दौरान अचानक उनकी शादी को लेकर चर्चाएं चलने लगी. दरअसल, टॉस के दौरान कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने शुभमन से ऐसा सवाल कर दिया कि स्टार क्रिकेटर का चेहरा शर्म से लाल हो गया.
गिल का क्या था रिएक्शन?
टॉस के दौरान डैनी मॉरिसन ने कप्तान शुभमन गिल से पहले शादी को लेकर सवाल पूछ लिया. डैनी मॉरिसन ने पूछा- ‘आप अच्छे दिख रहे हैं, क्या शादी का प्लान है? क्या आप जल्द शादी करने वाले हैं?’ डैनी मॉरिसन के इस सवाल को सुनकर शुभमन गिल थोड़ा सा शरमा गए और उन्होंने कहा- ‘नहीं अभी ऐसा कुछ नहीं है.’ जैसे ही शुभमन ने यह रिएक्शन दिया, सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल होने लगा.
फैंस के रिएक्शन
लोगो ने गिल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया. एक फैन ने कमेंट करके लिखा- ‘वो ब्लश कर रहे हैं, कुछ तो पक रहा है लगता है.’ एक यूजर ने मॉरिसन के मजे लेते हुए लिखा- ‘टॉस के दौरान ये किस तरह का सवाल है.’ इसके बाद एक अन्य यूजर ने गिल की चुटकी लेते हुए लिखा- ‘शुभमन गिल के लिए आउट ऑफ सिलेबस सवाल है ये.’ इसके अलावा कई यूजर्स गिल के मजे लेने के लिए फनी-फनी कमेंट कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: लखनऊ के खिलाफ हार के बाद राजस्थान रॉयल्स पर मैच फिक्सिंग के आरोप, मचा बबाल
गुजरात टाइटंस ने मारी बाजी
GT ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया. GT ने KKR को 39 रनों से हरा दिया. गुजरात ने 198 रनों का स्कोर खड़ा किया था लेकिन जवाब में कोलकाता की टीम 159 रन ही बना सकी थी. इस मैच में कप्तान शुभमन गिल ने 55 गेंदों में 90 रनों की शानदार पारी खेली. बी साई सुदर्शन, जोस बटलर ने भी शानदार बल्लेबाजी की.