Raigarh: कोर्ट परिसर में भिड़ गई देवरानी-जेठानी, रोती रही बच्ची, Video वायरल
देवरानी-जेठानी के बीच झगड़ा
Raigarh: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला कोर्ट परिसर में बच्ची को साथ ले जाने को लेकर देवरानी-जेठानी आपस में भिड़ गई. कोर्ट के आदेश के बाद बच्ची को उसकी मां (देवरानी) से मिलाने लाया गया था, लेकिन बच्ची को उसकी मां जबरन अपने साथ ले जाने लगी. वहीं इस मारपीट का वीडियो सामने आया है.
कोर्ट परिसर में भिड़ीं देवरानी-जेठानी
रायगढ़ जिला कोर्ट परिसर में देवरानी-जेठानी के बीच झगड़ा हो गया. दोनों बच्ची को अपने साथ ले जाने को लेकर भीड़ गई. बता दें कि पारिवारिक विवाद के कारण 4 साल से अपने पिता के साथ रह रही है, जेठानी सरस्वती प्रधान ने रोका तो देवरानी सावित्री प्रधान ने मारपीट कर शुरू कर दी. कोर्ट परिसर में ही देवरानी-जेठानी एक दूसरे पर हमला और छीना-झपटी कर रहे हैं. बच्ची रो रही है. हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है.
ये भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में Raipur के बिजनेसमैन को लगी गोली, परिवार के साथ गए थे घूमने
रोती-बिलखती रही बच्ची
ये घटना सोमवार दोपहर करीब 1 बजे की है. जब सभी बच्ची को उसकी मां के साथ मिलाकर घर वापसी के लिए निकल रहे थे. अचानक बच्ची की मां अपनी बेटी को अपने साथ ले जाने के लिए उसे हाथ पकड़कर खींचने लगी. इस दौरान बच्ची रोती-बिलखती रही. वहीं झगड़े में सरस्वती का मंगल सूत्र भी टूटकर गिर गया. हाथ और गले के पास चोट भी लगी.