Pahalgam Terror Attack: ‘श्रीनगर के किराए में ना हो इजाफा’, सरकार की एडवाइजरी; कैंसिलेशन-रिशेड्यूलिंग चार्ज भी हटाए
File Image
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के कारण नागर विमानन मंत्रालय ने एयरलाइंस के लिए एडवाइजरी जारी की है. कोई भी एयरलाइन कंपनी श्रीनगर के लिए किराए में बढ़ोत्तरी नहीं करेगी. साथ ही टिकट कैंसिलेशन और रिशेड्यूलिंग चार्ज भी हटा दिया गया है. इसके अलावा एयर इंडिया और इंडिगो 23 अप्रैल को श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए दो स्पेशल फ्लाइट भी चला रही हैं.
DGCA ने जारी की एडवाइजरी
DGCA (मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन) ने श्रीनगर के हवाई किराए में इजाफा ना करने को लेकर सभी एयरलाइंस को एडवाइजरी जारी की है. इसके साथ ही DGCA और नागरिक उड्डयन मंत्रालय अतिरिक्त उड़ानों के लिए काम कर रही है. फिलहाल एयर इंडिया और इंडिगो 23 अप्रैल को श्रीनगर से दिल्ली और मुंबई के लिए दो स्पेशल फ्लाइट भी चला रही हैं. जानकारी के मुताबिक श्रीनगर से दिल्ली के लिए सुबह 11:30 बजे फ्लाइट रवाना होगी. वहीं श्रीनगर से मुंबई के लिए दोपहर 12:00 बजे फ्लाइट रहेगी. इसको लेकर एयर इंडिया एक्स पर ट्वीट करके जानकारी भी दी है.
आतंकवादी हमले में 28 बेगुनाह मारे गए
पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 28 बेगुनाह मारे गए हैं. इस हमले में जिम्मेदारी आतंकी संगठन टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) ने ली है. TRF को लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन बताया जा रहा है. पहलगाम में 28 लोगों की मौत का जिम्मेदार और इस पूरे हमले का मास्टरमाइंड सज्जाद गुल (Sajjad Gul) है, जिस पर एनआईए ने 10 लाख रुपये का इनाम रखा है.
टीआरएफ का सरगना शेख सज्जाद गुल भारत के सबसे बड़े दुश्मन हाफिज सईद का राइड हैंड है. इसी के इशारे पर आतंकियों ने सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देते हुए पहलगाम में आतंकी वारदात को अंजाम दिया, जिसमें 28 बेगुनाह लोग मारे गए. मरने वालों में कई ऐसे हैं जिनकी शादी हाल ही के दिनों में हुई थी और वे हनीमून पर पहलगाम गए थे.