रायपुर लाया गया कारोबारी दिनेश मिरानिया का शव, पहलगाम में आतंकियों ने बच्चों के सामने मारी थी गोली
रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया की मौत हो गई. आतंकियों ने पत्नी और बच्चों के सामने ही दिनेश को गोली मारी थी. कारोबारी का शव फ्लाइट के जरिए रायपुर लाया गया है. एयरपोर्ट के बाहर ही परिजन फूट-फूट कर रोने लगे.
शादी की सालगिराह के दिन ही आतंकियों ने मारी गोली
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मंगलवार को अंधाधुंध गोली चलाकर 28 लोगों की हत्या कर दी. मृतकों में रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि मंगलवार को उनकी शादी की सालगिराह थी और वो परिवार के साथ बैसरन घाटी घूमने गए थे. इसी दिन आतंकियों ने उनकी हत्या कर दी. इस दौरान कारोबारी की पत्नी नेहा, बेटा शौर्य और बेटी लक्षिता वहीं पर मौजूद थे.
‘ऐसा जवाब देंगे कि पूरी दुनिया देखेगी’
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि भारत एक बहुत पुरानी सभ्यता और बड़ा देश है. इस तरह आतंकी हमला करके भारत को डराया नहीं जा सकता है. इस तरह की कायरना हरकरत करने वाले को ऐसा जवाब मिलेगा कि दुनिया देखेगी. बुधवार को राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ हाई लेवल की मीटिंग की.