‘जितना सहना था सह लिया, अब बस…’ पहलगाम आतंकी हमले पर पूर्व मेजर Khushboo Patani का Video Viral

Khushboo Patani on Pahalgam Attack: Khushboo Patani ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पहलगाम आतंकी हमले पर अपनी बातें रखीं हैं. वीडियो में उन्होंने दावा करते हुए कहा, 'मैं आपको बता रही हूं, ये आतंकवादी नहीं हैं. ये पकिस्तानी आर्मी के जवान हैं.
Khushboo Patani

पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्स मेजर खुशबू पाटनी का फूटा गुस्सा

Khushboo Patani on Pahalgam Attack: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से देश के हर शख्स का खून खौल रहा है. जिस कायरतापूर्ण तरीके से निर्दोष हिंदू टूरिस्टों को मारा गया है उसे देख कर हर किसी के आंखें नम हैं. इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी की बहन खुशबू पाटनी ने भी सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. खुशबू ने कहा है कि आखिर अब कब तक सहना पड़ेगा, ये सही समय है जवाब देने का… खुशबू ने अपने वीडियो में जंग होने की बात भी कही है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

‘आतंकवादी नहीं, ये पकिस्तानी आर्मी के जवान हैं’- Khushboo Patani

एक्स इंडियन आर्मी में मेजर रही Khushboo Patani ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पहलगाम आतंकी हमले पर अपनी बातें रखीं हैं. वीडियो में उन्होंने दावा करते हुए कहा, ‘मैं आपको बता रही हूं, ये आतंकवादी नहीं हैं. ये पकिस्तानी आर्मी के जवान हैं. मैं कश्मीर में 2 साल तक रही हूं. दो साल तक मैं आर्मी में सर्व किया है. मैं पहलगाम में थी. मैंने कश्मीर में कई सारी जगह देखी है. सब चप्पा-चप्पा देखा हुआ है मेरा. स्पेशली पहलगाम, इसका तो मिनी स्विट्जरलैंड टाइप का कुछ रहता है यहां पर. मुझे लगता है कि मैंने इसको देखा भी है. बहुत बड़े-बड़े ग्राउंड हैं यहां पर. ये जो मैटर इन्होंने छेड़ दिया है. मुझे यकीन है कि हमारे प्रधानमंत्री… बदला तो होना ही होना है.’

एयरस्ट्राइक नहीं जंग हो- खुशबू पाटनी

आतंकी हमले पर अपना गुस्सा सूखते हुए खुशबू ने आगे अपने वीडियो में कहा- ‘मुझे ये लगता है कि हम कब तक एयरस्ट्राइक करते रहेंगे. फिर एक और उरी होगा. मुझे लगता है कि अब प्रॉपर वॉर हो जानी चाहिए. जैसे कि दूसरे देश करते हैं अपने देश को बचाने के लिए. जैसे इजराइल ने किया, गाजा पर और Palestine पर कर दिया. या रशिया कर रही है यूक्रेन पर. तो अब इंडिया को भी कर देना चाहिए पाकिस्तान पर. कोई भी भाई-बंधू ना हो इस वक्त, क्योंकि देखिए वॉर जब तक ना पहुंचे, हम भारतीय बहुत नरम दिल के होते हैं, हम लोग वॉर पर जाते नहीं हैं. बाकी लोग तो वॉर-शॉर कर देते हैं, बॉम-शॉम गिरा देते हैं. हमारे यहां ऐसा नहीं है. हम लोग इंतजार करते हैं कि कोई बात नहीं, नेगोशिएट करो. क्योंकि हम महाभारत के फॉलोअर्स हैं. कृष्ण ने कितनी कोशिश की थी कि जंग ना हो. लेकिन अगर ये कौरव करना ही चाह रहे हैं तो महाभारत होनी ही चाहिए और इन सबका संहार होना चाहिए. हर एक एंटी नेशनल इंसान का भी संहार होना चाहिए, जो इन चीजों का सपोर्ट करता है.

यह भी पढ़ें: ‘हिंदू है या मुस्लमान? जवाब सुनते ही मार डाला…’, कानपुर में शुभम की पत्नी से मिले CM योगी, पिता ने लगाई बदले की गुहार

’75 साल से झेल रहे हैं’- खुशबू पाटनी

इसी वीडियो में खूब ने यह भी कहा- ‘हम सभी को पता है कि पहलगाम में क्या हुआ है. इसी को कलयुग बोलते हैं. कहते हैं कि जंग तब लड़ी जाए, जब सारे दरवाजे बंद हो गए हों. मुझे ऐसा लगता है कि अब शायद सारे दरवाजे बंद हो गए हैं. 75 साल से तो हम झेल ही रहे हैं इन पाकिस्तानियों को और पाकिस्तान को. हो गया बहुत ड्रामा प्यार का और शांति का और इसका उसका. हम लोग खुद से इतना झूठ बोलते रहते हैं चीजों को लेकर बिल्कुल ये धर्म का मामला है. जिस तरह से उन्होंने हिंदुओं को मारा है, बिल्कुल ये धार्मिक मामला है.’

ज़रूर पढ़ें