Narayanpur: मुठभेड़ के बीच 4 नक्सलियों ने छोड़ा ‘लाल आतंक’ का साथ, मुख्य धारा में हुए शामिल

Narayanpur: छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ चल रही है, इस मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर हो गए है. इसी बीच नारायणपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां लाल आतंक का साथ छोड़ 4 नक्सलियों ने सरेंडर किया है.
narayanpur

naxali surrender

Narayanpur: छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ चल रही है, इस मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर हो गए है. इसी बीच नारायणपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां लाल आतंक का साथ छोड़ 4 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. नारायणपुर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार झा ने पुष्टि की है.

4 सक्रिय नक्सलियों ने किया सरेंडर

नारायणपुर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. यहां प्रेस टीम कमाण्डर एवं माड़ डिविजन कम्यूनिकेशन कमाण्डर एलओएस सदस्य सहित अन्य सभी नक्सलियों ने सरेंडर किया है. ये सभी कुतुल एरिया कमेटी के सक्रिय नक्सली थे.

ये भी पढ़ें- CG News: BJP नेता रतन दुबे हत्याकांड मामले में NIA का बड़ा एक्शन, जिला युवा कांग्रेस का महासचिव को किया गिरफ्तार

सरेंडर करने वाले नक्सलियों के नाम

  1. समीर कश्यप पिता पडरू उम्र 23 वर्ष निवासी भटनार थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर (छ.ग.) पद- माड़ डिविजन कम्यूनिकेशन टीम कमाण्डर, ईनामी 3 लाख
  2. बैसाखू नुरेटी उर्फ देवलाल उर्फ अमित पिता स्व. चैतू उम्र 30 निवासी सितरम थाना बांदे जिला कांकेर (छ.ग.) पद- प्रेस टीम कमाण्डर एसीएम, ईनामी 5 लाख
  3. फुलमति उर्फ फूलो पिता बुधरू उम्र 30 वर्ष निवासी निवासी सितरम थाना बांदे जिला कांकेर (छ.ग.) पद- एलओसएस सदस्य व प्रेस टीम सदस्य ईनामी 1 लाख
  4. कमल सिंह उर्फ कमलेश उसेण्डी उम्र 18 वर्ष निवासी उसेबेड़ा थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर (छ.ग.) पद- बिनागुण्डा जन मिलिशिया, पार्टी सदस्य, ईनामी 1 लाख

ये भी पढ़ें- Bilaspur: पेट दर्द की समस्या में ‘फर्जी डॉक्टर’ ने किया हार्ट का इलाज, हो गई थी मौत, अब हुआ खुलासा

सरकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ

सरेंडर करने वाले नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 50 हजार का चेक और उन्हें नक्सल उन्मुलन नीति के तहत मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएगी. बता दें कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में नारायणपुर पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा माओवादियों के विरूद्ध क्षेत्र में लगातार नक्सल विरोधी ‘‘माड़ बचाव’’ अभियान चलाये जा रहे है.

ज़रूर पढ़ें