Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले में घायलों से मिले राहुल गांधी, बोले- सरकार जो भी कार्रवाई करे, हम साथ खड़े

Pahalgam Terror Attack: आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने श्रीनगर पहुंचे. यहां उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित से श्रीनगर में मुलाकात की. राहुल गांधी उमर अब्दुल्ला से भी मिले.
Rahul Gandhi in Pahalgam

राहुल गांधी ने घायल लोगों से मुलाकात की

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद आज विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने श्रीनगर पहुंचे. यहां उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित से श्रीनगर में मुलाकात की. राहुल गांधी उमर अब्दुल्ला से भी मिले. पीड़ितों से मिलने के बाद राहुल ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि इस घटना को अंजाम आतंकवादियों ने भाइयों से भाइयों को लड़ाने के लिए किया है. मगर भारतीय एकजुट हैं और आतंकियों की कोशिश विफल होगी.

राहुल गांधी ने कहा- ‘यह एक दुखद घटना है. जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों ने इस आतंकी हमले की निंदा की है. इस परिस्थिति में कश्मीर के लोग पूर्ण रूप से भारत के साथ हैं. मैं सभी को कहना चाहता हूं कि आज सारा देश एक साथ खड़ा है. कल हमारी सरकार के साथ बैठक हुई जिसमें विपक्ष ने इस घटना की निंदा की है. सरकार जो भी कार्रवाई करेगी, हम उसमें उनके साथ खड़े हैं.’

इधर, भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर पहुंचे. वह वहां 15 कॉर्प्स (चिनार कॉर्प्स) के कमांडर से मौजूदा सुरक्षा हालात और आतंकी गतिविधियों के विरुद्ध की जा रही सैन्य कार्रवाइयों की विस्तृत जानकारी ली.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

ज़रूर पढ़ें