“देश भक्ति पर सवाल उठा…”, नदीम को भारत बुलाने पर बोले Neeraj Chopra, ट्रोल्स को दिया जबाव

पहलगान आतंकी हमले के बाद लोग अरशद नदीम को बुलाने को लेकर ओलंपिक मेडलिस्ट पर भड़क गए. नीरज चोपड़ा ने ट्रोल्स को जबाव देते हुए एक्स पर पोस्ट किया.
Neeraj Chopra

नीरज चोपड़ा

Neeraj Chopra: भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा 24 मई को बेंगलुरु में एथलीट मीट आयोजित करने वाले हैं. चोपड़ा के ‘नीरज चोपड़ा क्लासिक’ इवेंट में दुनिया भर के कई बड़े एछलीट्स को निमंत्रण भेजा गया. इस इवेंट के लिए पाकिस्तान के अरशद नदीम को भी निमंत्रण भेजा गया. लेकिन उन्होंने इस आयोजन में आने से मना कर दिया. साथ ही पहलगान आतंकी हमले के बाद लोग अरशद नदीम को बुलाने को लेकर ओलंपिक मेडलिस्ट पर भड़क गए.

नीरज चोपड़ा ने ट्रोल्स को जबाव देते हुए एक्स पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, ‘मैं आमतौर पर कम बोलने वाला व्यक्ति हूं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं जो गलत समझता हूं उसके खिलाफ नहीं बोलूंगा. खासकर तब जब बात हमारे देश के प्रति मेरे प्यार और मेरे परिवार के सम्मान और प्रतिष्ठा पर सवाल उठाने की आती है.’

नदीम को आमंत्रित करने पर कही यह बात

चोपड़ा ने नदीम को बुलाने को एक खेल प्रतियोगिता बाताया. उन्होंने कहा, “नीरज चोपड़ा क्लासिक में अरशद नदीम को आमंत्रित करने के मेरे फैसले के बारे में बहुत चर्चा हुई है, और इसमें से अधिकांश नफरत और गाली-गलौज ही है. उन्होंने मेरे परिवार को भी इससे बाहर नहीं रखा. मैंने अरशद को जो निमंत्रण दिया वह एक एथलीट की ओर से दूसरे एथलीट को दिया गया था, इससे ज्यादा कुछ नहीं. एनसी क्लासिक का उद्देश्य भारत में सर्वश्रेष्ठ एथलीटों को लाना और हमारे देश को विश्व स्तरीय खेल आयोजनों का घर बनाना था. पहलगाम में आतंकवादी हमलों से दो दिन पहले सोमवार को सभी एथलीटों को निमंत्रण भेजा गया था.”

आतंकी हमला में जान गवाने वालों के साथ प्राथनाएं

नीरज ने पहलगान आतंकी हमले में जान गवाने वाले लोगों को याद करते हुए कहा “मेरा देश और उसके हित हमेशा पहले आएंगे. जो लोग अपने लोगों के नुकसान से गुजर रहे हैं, मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं. पूरे देश के साथ-साथ मैं भी इस घटना से आहत और क्रोधित हूँ.” इसे बाद “मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे देश की प्रतिक्रिया एक राष्ट्र के रूप में हमारी ताकत को दर्शाएगी और न्याय होगा.”

यह भी पढ़ें: RCB vs RR: आरसीबी ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को 11 रन से हराया, तीन हार के बाद घर में दर्ज की सीजन की पहली जीत

ज़रूर पढ़ें