Rajya Sabha Election 2024: यूपी में राज्यसभा चुनाव के लिए होगी वोटिंग, अखिलेश यादव के लिए बढ़ी चुनौती, BJP के 8वें उम्मीदवार ने किया नामांकन
Rajya Sabha Election 2024: 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों के लिए गुरुवार को नामांकन का अंतिम दिन है. इसबार राज्यसभा की दस सीटों के लिए उत्तर प्रदेश में भी चुनाव हो रहा है. इस चुनाव में पहले बीजेपी के सात और समाजवादी पार्टी के तीन उम्मीदवारों की जीत तय मानी जा रही थी. लेकिन बीते कुछ दिनों से सपा के विधायकों और सहयोगियों के बगावती तेवर के बाद बीजेपी ने इस चुनाव में अपना एक और उम्मीदवार उतार दिया है.
बीजेपी ने इस राज्यसभा चुनाव के लिए पहले सात उम्मीदवारों का ऐलान किया था. इन सभी उम्मीदवारों ने बुधवार को ही नामांकन किया. हालांकि इसके बाद बीजेपी ने गुरुवार को इस चुनाव के लिए अपना आठवां उम्मीदवार संजय सेठ के तौर पर उतार दिया है. संजय सेट ने बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर गुरुवार को नामांकन किया.
आज विधानसभा लखनऊ में माननीय उपमुख्यमंत्री श्री @kpmaurya1 जी, माननीय मंत्री-गण एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश से राज्यसभा (द्विवार्षिक चुनाव) प्रत्याशी श्री @MpSanjayseth जी के नामांकन कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। pic.twitter.com/6TvCsDjcLb
— Bhupendra Singh Chaudhary (@Bhupendraupbjp) February 15, 2024
सपा छोड़कर बीजेपी में हुए थे शामिल
संजय सेठ के नामांकन में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री सुरेश खन्ना, मंत्री जितिन प्रसाद, निषाद पार्टी प्रमुख और मंत्री संजय कुमार निषाद के अलावा अपना दल के ओर से मंत्री आशीष पटेल मौजूद रहे. खास बात ये है कि संजय सेठ 2019 में सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे.
अब संजय सेठ का नामांकन होने के बाद राज्य में राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग होना तय है. इस चुनाव के लिए सपा ने पहले ही जया बच्चन, रामजी लाल सुमन और आलोक रंजन के तौर पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. लेकिन सपा गठबंधन से आरएलडी के अलग होने के बाद अपना दल कमेरावादी की नेता और सपा विधायक पल्लवी पटेल के बगावती सुर ने चुनाव को रोचक बना दिया है.
अब इस चुनाव में क्रॉस वोटिंग होने की पूरी संभावना जताई जा रही है. पल्लवी पटेल से पहले सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी उम्मीदवारों को लेकर अपनी नाराजगी जताई है. सूत्रों की माने तो पार्टी के कई विधायक और सपा नेता इन तीनों को उम्मीदवार बनाए जाने से नाराज हैं.