‘इंदिरा जी को याद करिए…’, रेवंत रेड्डी की PM मोदी से अपील, बोले- दुर्गा जी के भक्त हैं, पाकिस्तान के दो टुकड़े कर PoK वापस ले लें
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पीएम मोदी से बड़ी अपील की है
Pahalgam Terror Attack: 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम के बैसरन घाटी में आतंकवादी हमला हुआ. जिसमें आतंकियों ने 25 हिंदुओं को उनका धर्म पूछ कर गली मार दी थी. वहीं हिंदुओं की जान बचाने में एक मुस्लमान को भी आतंकियों ने गोलियों से भून डाला था. इस हमले की निंदा दुनिया भर में हो रही है. विपक्ष के नेता भी इस हमले से आक्रोशित हैं. इसी बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पीएम मोदी से इस हमले को लेकर बड़ी अपील की है. उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी से अपील करता हूं कि PoK को भारत में मिला दो. हम सब आपके साथ हैं.
रेवंत रेड्डी की पीएम से अपील
शुक्रवार, 25 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कैंडल मार्च निकाला. रेड्डी के समर्थन में शुक्रवार को AIMIM सांसद असदुद्दीन औवेसी, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद सहित कई अन्य लीडर्स शामिल हुए है. इस दौरान उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार के साथ खड़े होने की बात कही. आतंकी हमले के विरोध में कैंडल लाइट रैली का नेतृत्व कर रहे रेवंत रेड्डी ने कहा- ‘पहलगाम जैसी घटनाओं को रोकने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा निर्णायक कार्रवाई किए जाने की जरूरत है.’
कैंडल मार्च प्रोटेस्ट के दौरान उन्होंने अपने भाषण में याद दिलाया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने 1971 में बांग्लादेश के निर्माण को लेकर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तुलना देवी दुर्गा से की थी.
‘अब मुंहतोड़ जवाब देने का वक़्त’- रेवंत रेड्डी
सीएम रेड्डी ने आगे कहा- ‘आप (पीएम मोदी) दुर्गा माता को याद रखें, कार्रवाई करें, चाहे वह पाकिस्तान पर हमला हो या कोई और उपाय. आज पाकिस्तान के खिलाफ कदम उठाए जाने चाहिए. यह समझौता करने का वक्त नहीं है, अब मुंहतोड़ जवाब दिया जाना चाहिए. आगे बढ़िए, हम आपके साथ खड़े होंगे. 140 करोड़ भारतीय आपके साथ हैं.’
रेड्डी ने यह भी कहा- ‘पाकिस्तान को दो हिस्सों में बांट दीजिए, PoK को भारत में मिला लीजिए. हम आपके साथ खड़े रहेंगे. आप दुर्गा माता के भक्त हो. इंदिरा जी को याद करिए. तेलंगाना सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.’
ओवैसी ने बांधी काली पट्टी
इस मौके पर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी, सीनियर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद सहित कई बड़े नेता शामिल हुए. तेलंगाना में कांग्रेस सरकार द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘भारत शिखर सम्मेलन’ में हिस्सा लेने वाले अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने भी मोमबत्ती रैली में भाग लिया. इस बीच, पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ राज्य में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए. असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार की नमाज से पहले एक मस्जिद में काली पट्टियां बांटीं और लोगों से पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में इसे पहनने की गुजारिश की.