“माही भाई अगले साल…” एमएस धोनी के IPL से संन्यास पर सुरेश रैना का बड़ा बयान
एमएस धोनी
IPL 2025: भारत में आईपीएल का 18वां सीजम खेला जा रहा है. क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर है. इसी बीच पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी पर बड़ा बयान दिया है. रैना ने धोनी के आईपीएल से संन्यास पर कहा कि वे अगले साल के आईपीएल में खेलते नजर आ सकते हैं.
बता दें की 43 साल के धोनी इस सीजन रुतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन टीम का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है. पांच बार की आईपीएल खिताब विजेता चेन्नई फिलहाल पॉइन्ट्स टेबल में 10वें स्थान पर है और प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है.
अगले साल भी खेलेंगे धोनी
क्रिकेट कमेंटेटर जतिन सपरू के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में रैना ने धोनी के आईपीएल करियर पर भविष्यवाणी की. रैना ने कहा, ‘धोनी भाई एक और साल आईपीएल सीजन खेलने वाले हैं, मुझे पूरा यकीन है.’ अगर रैना की बात सच होती है. तो धोनी 44 साल की उम्र में अगले साल भी आईपीएल में अपने जलवा बिखरते नजर आएंगे. क्रिकेट फैंस के लिए यह किसी सुंदर संपने से कम नहीं होगा. फिनिशर माही और दुनिया का सफल कप्तान एक बार फिर मैदान पर नजर आए.
यह भी पढ़ें: KKR vs PBKS: केकेआर पर भारी पड़ी आर्या और प्रभसिमरन की जोड़ी, नरेन की भी जमकर ली खबर