दिल्ली में रह रहे 5000 पाकिस्तानी नागरिकों की हुई पहचान, IB ने पुलिस को दी लिस्ट, भेजे जाएँगे पाकिस्तान
पाकिस्तान जाते लोग
Delhi: IB ने दिल्ली पुलिस को अहम जानकारी सौंपी है. इस जानकारी के अनुसार, दिल्ली में लगभग 5000 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं. इसके बाद सरकार ने इन पाकिस्तानी लोगों का वापस जाने के आदेश जारी किए हैं. FRRO ने यह लिस्ट दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच को सौंपी है, जिसे अब आगे जिलों में सत्यापन और पहचान के लिए भेजा जा रहा है.
पाकिस्तान के हिंदू नागरिकों के मान भी शामिल
IB की इस लिस्ट में उन हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों के नाम भी शामिल हैं, जिन्हें LTV वीजा प्राप्त है. ऐसे नागरिकों को सरकार ने इस आदेश से छूट दी है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह सूची सत्यापन हेतु संबंधित जिलों को सौंपी गई है और पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने के लिए कहा जा रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, मध्य और उत्तर-पूर्वी जिलों में पाकिस्तानी नागरिकों की संख्या सबसे अधिक है.
एक अन्य अधिकारी ने पुष्टि की कि उनके पास दिल्ली में रह रहे 3000 और 2000 पाकिस्तानी नागरिकों की दो अलग-अलग लिस्ट हैं. हालांकि कुछ नाम दोनों सूचियों में समान पाए गए हैं और उनके दिल्ली में रहने की पुष्टि की जा रही है, क्योंकि कई पाकिस्तानी नागरिक पहले ही भारत छोड़ चुके हैं.
यह भी पढ़ें: जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में ABVP की बड़ी जीत, 42 में से 23 काउंसलर सीटों पर जमाया कब्जा
गृह मंत्रालय ने वीजा रद्द किए
शुक्रवार, 27 अप्रैल 2025 को गृह मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए मेडिकल, डिप्लोमैटिक और लॉन्ग-टर्म वीजा को छोड़कर, सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने की घोषणा की थी. मौजूदा मेडिकल वीजा भी 29 अप्रैल 2025 के बाद अमान्य माने जाएंगे. हालांकि सरकार ने स्पष्ट किया है कि हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों के लॉन्ग-टर्म वीजा (LTV) यथावत मान्य रहेंगे.