272 पाकिस्तानियों ने छोड़ा भारत, शॉर्ट टर्म वीजा वाले सबसे ज्यादा 1000 लोग महाराष्ट्र में, 107 ‘लापता’

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा करीब 1,000 पाकिस्तानी नागरिक शॉर्ट-टर्म वीजा पर थे, जिनमें से कई ने देश छोड़ दिया है जबकि 107 पाकिस्तानी लापता हैं. वहीं 629 भारतीय नागरिक भी पाकिस्तान से वापस लौटे हैं, जिनमें 13 राजनयिक और अधिकारी शामिल हैं.
Pakistani citizens left India.

पाकिस्तानी नागरिकों ने भारत छोड़ा.

Pahalgam Update: अटारी-बाघा बॉर्डर से पिछले 2 दिनों में 272 पाकिस्तानी नागरिक भारत से जा चुके हैं. विभिन्न राज्यों में रहने वाले शॉर्ट टर्म वीजा धारक पाकिस्तानियों को वापस भेजा जा रहा है. इनमें सबसे ज्यादा संख्या महाराष्ट्र में एक हजार है, जिनमें से 107 लापता हैं. वहीं, पंजाब में स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से पाकिस्तान से अभी तक 13 राजनयिकों और अधिकारियों समेत 629 भारतीय नागरिक वापस आ चुके हैं. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानियों को 27 अप्रैल तक भारत छोड़ने के लिए कहा था, हालांकि मेडिकल वीजाधारक की भारत में रहने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल है.

महाराष्ट्र में 107 पाकिस्तानी लापता

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा करीब 1,000 पाकिस्तानी नागरिक शॉर्ट-टर्म वीजा पर थे, जिनमें से कई ने देश छोड़ दिया है जबकि 107 पाकिस्तानी लापता हैं. बताया जा रहा है कि कुछ पाकिस्तानी नागरिक हवाई मार्ग के जरिए भी चले गए हैं. हालांकि भारत से सीधे पाकिस्तान के लिए कोई उड़ान नहीं है. इसलिए पाकिस्तानी नागरिक दूसरे देशों से होकर भारत से गए है. महाराष्ट्र में पाकिस्तानी नागरिकों की संख्या 5 हजार के ऊपर हैं लेकिन इनमें 4 हजार से ज्यादा लॉन्ग टर्म वीजा धारक हैं.

पाकिस्तानी हिंदुओं ने भारत की नागरिकता के लिए आवेदन किया

भारत के पश्चिमी राज्यों में 438 पाकिस्तानी नागरिक दीर्घकालीन वीजा पर हैं. इनमें हिंदू भी शामिल हैं, जिन्होंने भारत की नागरिकता के लिए आवेदन किया है.

वहीं UP के DGP ने प्रशांत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में आने वाले सभी श्रेणी के पाकिस्तानियों को भेजने की प्रक्रिया पूरी हो गई है. सिर्फ एक पाकिस्तानी नागरिक बचा है, जो कि 30 अप्रैल को अपने देश वापस चला जाएगा.

629 भारतीय नागरिक भी पाकिस्तान से लौटे

वहीं 629 भारतीय नागरिक भी पाकिस्तान से वापस लौटे हैं, जिनमें 13 राजनयिक और अधिकारी शामिल हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों को निर्देश दिया है कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक तय समयसीमा के बाद भारत में न रहे.

ज़रूर पढ़ें