Vistaar Sthapana Utsav: ‘जवाबदारी को हम पूरी तरह निभाते हैं’, CG भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले- हमारी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है
विस्तार न्यूज़ के एडिटर इन चीफ ब्रजेश राजपूत से बात करते हुए BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह से बातचीत की.
Vistaar Sthapana Utsav: रायपुर में विस्तार स्थापना उत्सव का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय समेत कई हस्तियां शामिल हुईं. कार्यक्रम में शामिल हुए छत्तीसगढ़ के BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने भी विस्तार न्यूज़ को बधाई दी. इस मौके पर उन्होंने बताया कि हमारी पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. संगठन में सभी लोग मिलकर काम करते हैं.
‘हम जनता के बीच जाते हैं’
विस्तार न्यूज़ के एडिटर इन चीफ ब्रजेश राजपूत से बात करते हुए BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने बताया, ‘हम जनता के बीच जाते हैं, उनके मुद्दों को समझते हैं. हमारे राजनीति मे जाने का अर्थ है कि चुनाव में जाना, सरकार में आने के बाद जनता के विश्वास पर खरे उतरना है. भाजपा का लक्ष्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है. हमारे संगठनों के कार्यक्रमों के साथ ही हमारे कार्यकर्ता वर्षभर सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में मदद करते हैं.’
‘जवाबदारी को पूरी तरह निभाते हैं’
BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा, ‘हमारी पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी सभी जवाबदारी को पूरी तरह निभाते हैं. भारतीय जनता पार्टी कार्यक्रम और कार्यकर्ता आधारित पार्टी है. पार्टी सरकार में रहे या नहीं, साल भर हमारे संगठन के काम चलते हैं. हमारे सभी नीचे तक की ईकाई काम में लगी रहती है. राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार परिस्थितियों के मुताबिक हम लोग साल भर काम करते हैं.
ये भी पढे़ं: Vistaar Sthapana Utsav: ‘विस्तार न्यूज़ की पूरी टीम को बधाई’, वन मंत्री केदार कश्यप बोले- पिछले एक साल में बस्तर का कायाकल्प बदला