Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के पीड़ितों के लिए देवेंद्र फडणवीस सरकार का बड़ा ऐलान, सहायता राशि के साथ मिलेगी नौकरी
महाराष्ट्र सरकार
Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस बड़ा ऐलान किया है. आतंकी हमले में जान गंवाने वाले महाराष्ट्र के नागरिकों के परिजनों के लिए देवेंद्र फडणवीस सरकार ने बड़ी राहत की घोषणा की है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई महाराष्ट्र मंत्रिमंडल की बैठक में इस हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और उनके परिजनों के लिए विशेष वित्तीय सहायता पैकेज को भी मंजूरी दे दी गई.
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल की बैठक में हमले में मारे गए प्रत्येक मृतकों के परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने का फैसला किया है. इस आर्थिक मदद के अलावा, सरकार दीर्घकालिक सहायता के तहत प्रभावित परिवारों के पात्र सदस्यों को रोजगार देने और बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाने की भी जिम्मेदारी लेगी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- ‘पहलगाम में आतंकी हमले के बाद समाजवादी पार्टी के नेताओं के किस किस प्रकार के बयान आते हैं, कभी कभी पता लगाने में कठिनाई होती है कि ये समाजवादी पार्टी के नेता बयान दे रहे हैं या कोई पाकिस्तान का प्रवक्ता बयान दे रहा है. जब पत्रकारों ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष से पूछा कि आप पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के वहां क्यों नहीं गए तब उन्होंने कहा कि वो हमारी पार्टी का थोड़ी था. कितना दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बयान है. आतंकवाद के खिलाफ देश की लड़ाई प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 140 करोड़ भारतीयों को एक स्वर से लड़नी चाहिए.’
राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर हैं. लोकसभा चुनाव में रायबरेली से चुनाव जितने के बाद राहुल की ये 5वीं यात्रा है. रायबरेली पहुंचने के बाद उन्होंने विशाखा फैक्ट्री में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया. फैक्ट्री जाते समय राहुल गांधी ने त्रिफला चौराहे पर कार्यकर्ताओं को देखकर अपनी कार रुकवा दी. राहुल ने कार से उतरकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनसे हालचाल पूछा साथ ही सेल्फी भी क्लिक करवाई.
पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले के बाद केंद्र सरकार ने CCS की बैठक में पकिस्तान के खिलाफ कड़े एक्शन लिए. भारत ने पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने का 29 अप्रैल तक का अल्टीमेटम दिया था. जिसका आज आखिरी दिन है.
भारत सरकार के आदेश के बाद से लगातार देश में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक अटारी बॉर्डर पहुंच रहे हैं. भारत के एक्शन के बाद पाकिस्तान ने भी अपने देश में रह रहे भारतीयों को देश छोड़ने का आर्डर दिया था. जिसके बाद से सैकड़ों भारतीय भी पाकिस्तान से वापस स्वदेश लौट रहे हैं. पिछले 5 दिनों में अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते 750 से अधिक भारतीय वापस अपने देश लौटे हैं. वहीं 900 से अधिक पाकिस्तानी नागरिक अटारी-वाघा बार्डर पोस्ट के रास्ते भारत छोड़ चुके हैं, इनमें नौ राजनयिक हैं.
इधर, BLA ने दावा किया है कि उसने ISI के एजेंट की हत्या की है. बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक बार फिर से पाकिस्तान को दहला दिया है. उन्होंने पासनी इलाके में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के एक एजेंट को मार गिराया है. BLA के मुताबिक, तीन अन्य ऑपरेशनों में बलूच आर्मी ने पाकिस्तानी सेना, पुलिस और सैन्दक प्रोजेक्ट के वाहनों को निशाना बनाया है और मेन नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी कर दी है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…