नेता जी को न पहचानना DSP साहब को पड़ा महंगा, सार्वजनिक रूप से मंगवाई गई माफी, Video Viral
बीजेपी नेता मनीष सिंगला से हरियाणा के DSP जितेंद्र सिंह राणा ने माफ़ी मांगी
Viral Video: हरियाणा में रविवार को साइक्लोथॉन प्रोग्राम का आयोजन हुआ था. जिसमें पुलिसकर्मी ने मंच पर मौजूद बीजेपी नेता को मंच से उतार दिया था. इतना ही नहीं पोलिस वाले ने बीजेपी नेता को कार्यक्रम से बाहर तक कर दिया था. जिसके बाद बवाल मच गया था. अब इसी बवाल से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. जिसमें नेता जी को कार्यक्रम से बाहर का रास्ता दिखाने वाले पुलिस कर्मी यानी DSP जितेंद्र सिंह राणा भाजपा नेता से अपनी गलती के लिए माफ़ी मांगते दिख रहे हैं.
बता दें कि रविवार, 27 अप्रैल को हरियाणा में साइक्लोथॉन प्रोग्राम हुआ. इसमें ओडिशा के पूर्व राज्यपाल गणेशीलाल के बेटे मनीष सिंगला साइक्लोथॉन यात्रा में शामिल हुए थे. इसमें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि थे. इस दौरान DSP जितेंद्र सिंह राणा ने मनीष सिंगला को मुख्यमंत्री के मंच से उतारकर गेट से बाहर निकाल दिया था. इस घटना का वीडियो सामने आया तो विवाद शुरू हो गया.
Here the video when Police including DSP forced Manish Singla to leave from the stage area. pic.twitter.com/cZ8Wtgzu2F
— NCMIndia Council For Men Affairs (@NCMIndiaa) April 28, 2025
SP ने कराया सुलह
पुलिस अधीक्षक डॉ. मयंक गुप्ता ने मामले को सुलझाने के लिए DSP जितेंद्र राणा और मनीष सिंगला को PWD रेस्ट हाउस बुलाया. यहां जींद के DSP जितेंद्र राणा ने मनीष सिंगला के साथ बैठ कर माफी मांगी और वीडियो जारी किया.
माफ़ी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि DSP जितेंद्र सिंह राणा अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी है. मनीष सिंगला ने DSP जितेंद्र सिंह राणा को माफ करते हुए कहा कि जो हुआ अनजाने में हुआ, अब कोई गिला-शिकवा नहीं हैं.
DSP ने मानी अपनी खता
इस पूरे मामले को लेकर DSP जितेंद्र सिंह राणा ने कहा कि वे मनीष सिंगला को पहचान नहीं पाए थे. मौके पर मौजूद बाकी लोगों के साथ उन्हें भी VIP स्टेज से हटने के लिए कह दिया. उन्होंने कहा कि ड्यूटी के दौरान मेरा किसी भी शख्स के सम्मान को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था. मैं अपनी भूल स्वीकार करता हूं.
यह भी पढ़ें: Vistaar Sthapana Utsav Highlights: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने नक्सलवाद पर कहा, ‘संविधान के तहत चर्चा की जाएगी’
डीसीपी के द्वारा अपनी चूक स्वीकरा करने के बाद मनीष सिंगला ने कहा कि वे और उनका पूरा परिवार हरियाणा पुलिस का पूरा मान-सम्मान करता है. वे डीएसपी जितेंद्र राणा से पहले कभी नहीं मिले. अब वे इनके जवाब से संतुष्ट हैं, अब उनके बीच कोई गिला-शिकवा नहीं है.