Vistaar Sthapana Utsav: राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा, ‘हमने भू-राजस्व सेक्टर में कई बड़े बदलाव किए हैं’

Vistaar Sthapana Utsav: विस्तार स्थापना उत्सव के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री टंकराम वर्मा शामिल हुए. उन्होंने कहा कि हमारे 15 महीने के कार्यकाल में हमने कई सारी उपलब्धियां हासिल की
Revenue Minister Tankaram Verma participated in the program of Vistaar Sthapana Utsav

विस्तार स्थापना उत्सव के कार्यक्रम में शामिल हुए राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा

Vistaar Sthapana Utsav: आपके अपने चैनल विस्तार न्यूज़ ने 1 साल का सफर पूरा कर लिया है. इस खुशी के मौके पर रायपुर में विस्तार स्थापना उत्सव का आयोजन किया गया. विचार से विकास तक के सफर में चर्चा के लिए मंच सजाया गया. राजनीति के कई दिग्गज इस कार्यक्रम में शामिल हुए. छत्तीसगढ़ सरकार में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा (Tankram Verma) ने भी शिरकत की. उन्होंने विस्तार न्यूज़ के एक साल पूरे होने पर उन्होंने बधाई दी.

‘हमारा 15 महीनों का कार्यकाल उपलब्धियों से भरा है’

राजस्व मंत्री ने कहा कि 15 महीनों का हमारा कार्यकाल उपलब्धियों से भरा हुआ है. हमारी छत्तीसगढ़ की सरकार मोदीजी की गारंटी और विष्णुदेव सुशासन की सरकार है. यदि हम अपने विभाग की बात करें तो बहुत सारे आमूलचूल परिवर्तन लाए गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि राजस्व विभाग के बारे में कहा जाता है कि राजस्व विभाग सदा विवादित विभाग है, जहां भ्रष्टाचार होता है. माननीय विष्णुदेव जी के नेतृत्व में और सुशासन में हमने भू-राजस्व में बहुत सारे परिवर्तन लाए हैं.

‘भू राजस्व को लेकर नए नियम लाए गए हैं’

पिछली विधानसभा में एक अधिनियम पारित किए हैं कि जब बड़ी योजनाएं आती है, चाहे केंद्र की हो या राज्य की, जैसे ही लोगों की लोगों को भनक लगती है कि यहां से सड़क या रेल गुजरने वाली है या यहां पर कोई बड़ा प्रोजेक्ट आने वाला है या उद्योग आना है तो भू-माफिया खरीदी कर लेते हैं. असली किसान हैं उसका उसे हक नहीं मिलता है. विधानसभा में अधिनियम लाए हैं, पारित भी हो गया. एक नियम भी बना है कि जहां कोई प्रोजेक्ट आने वाला है तो वहां खरीदी-बिक्री, सीमांकन और बंटाकन बंद कर दिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें: ‘बंदूक की नोंक पर बात नहीं हो सकती है,’ डिप्टी सीएम विजय शर्मा बोले – संविधान के तहत चर्चा की जाएगी

ज़रूर पढ़ें