Modi Cabinet: 22 हज़ार करोड़ की लागत से शिलॉन्ग से सिल्चर तक हाईस्पीड कॉरिडोर हाइवे का होगा निर्माण, मोदी कैबिनेट में प्रस्ताव पर लगी मुहर

Modi Cabinet: सरकार ने असम और मेघालय के बीच नए हाईवे के निर्माण को मंजूरी दे दी है. हाईवे सिल्चर से शिलॉन्ग तक बनेगा.
PM Modi

पीएम मोदी

LIVE: सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन किया है. पूर्व R&AW प्रमुख आलोक जोशी को इस बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. पूर्व पश्चिमी एयर कमांडर एयर मार्शल पी.एम. सिन्हा, पूर्व दक्षिणी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल ए.के. सिंह और रियर एडमिरल मोंटी खन्ना सैन्य सेवाओं से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं. राजीव रंजन वर्मा और मनमोहन सिंह भारतीय पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त दो सदस्य हैं. सात सदस्यीय बोर्ड में बी. वेंकटेश वर्मा सेवानिवृत्त IFS हैं.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार पकिस्तान को हर तरफ से चोट देने की तैयारी में है. इसे लेकर सुबह 11 बजे सबसे पहले कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक हुई. इस मीटिंग के लिए गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, एस जयशंकर सहित कई कैबिनेट मिनिस्टर शामिल रहे.

इस मीटिंग के बाद पीएम मोदी कैबिनेट कमेटी ऑन पॉलिटिकल अफेयर्स (CCPA) की बैठक हुई. इस मीटिंग के तुरंत बाद फिर तीसरी बैठक कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स (CCEA) की हुई. इस बैठक में आर्थिक संसाधनों के उपयोग पर विचार हुआ.

अब आखिरी में कैबिनेट की पूर्ण बैठक 4 बजे होगी. जहां सभी प्रस्तावों पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है.

आज से चारधाम यात्रा की शुरुआत हो गई है. चार धाम की यात्रा अक्षय तृतीया से शुरू हुई है. गंगा की डोली सुबह 9 बजे गंगोत्री धाम पहुंची. पूजा-अर्चना के बाद 11 बजे से गंगोत्री धाम के कपाट खोल दिए गए. यमुनोत्री धाम के कपाट सुबह 11:55 बजे खुलेंगे.

केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई और बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे. इस साल अबतक 20 लाख से ज्यादा श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं. इस बार यह आंकड़ा 60 लाख से ऊपर जाने की उम्मीद है.

पिछले साल भारी बारिश के बाद केदारनाथ मार्ग को काफी नुकसान हुआ था. जिस वजह से यात्रा 15 दिनों से ज्यादा समय तक बाधित रही थी. इसके बावजूद 48.11 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री आए थे.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

ज़रूर पढ़ें