CG: तेलंगाना के CM की इस बात से नाराज हुए मुख्यमंत्री साय, कहा-‘मैं उनके बयान की निंदा करता हूं’
CM साय (फाइल फोटो)
CG News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने तेलंगाना के CM के उस बयान की निंदा की है, जिसमें उन्होंने एंटी नक्सल ऑपरेशन में आदिवासियों की जान लेने का आरोप लगाया था. उन्होंने यह बयान तब दिया जब छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर 10 दिन से सुरक्षाबलों के जवानों द्वारा सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
CM साय ने की निंदा
CM विष्णु देव साय ने मीडिया से बात करते हुए उस बयान की निंदा करते हुए कहा- ‘मैं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के उस बयान की निंदा करता हूं. हम लोग तो जब से सरकार में आए हैं, नक्सलियों से कह रहे हैं कि आप हिंसा छोड़िए, गोलीबारी की भाषा छोड़िए, आप विकास की मुख्यधारा से जुड़िए, सरकार आपके साथ न्याय करेगी. आप लोगों का पुनर्वास अच्छे से कराएगी, आप लोगों का स्किल डेवलपमेंट कराएगी, यही सब बोल रहे हैं और उसका परिणाम भी आज हमारे सामने है. आज सैकड़ों नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके है और सरकार उनके साथ न्याय भी कर रही है.’
CM विष्णु देव साय ने अपने बयान में आगे कहा- ‘हम लोग भारत सरकार से बोलकर उनके लिए अलग से 15 हजार प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराए हैं. उनको दे भी रहे हैं, उनका स्किल डेवलपमेंट भी करा रहे हैं, उनको और उनके बच्चों को नौकरी भी दे रहे हैं. सरकार तो उनके साथ बिल्कुल उदारता के साथ व्यवहार कर रही है. लेकिन ये बार-बार शांतिवार्ता का कोई मतलब तो है नहीं, हम लोग तो शुरू से ही वार्ता के लिए तैयार हैं.
‘निर्दोषों की हत्या, उन्हें दिखती नहीं?’
आगे उन्होंने कहा, ‘ऐसे में तेलंगाना के मुख्यमंत्री का ये कहना कि आदिवासियों की हत्या हो रही है तो ये बिल्कुल गलत है. आज तरह-तरह के आधुनिक हथियारों के साथ जो नक्सली पहाड़ों में छुपे हुए हैं, वो कितने निर्दोष लोगों पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर उनकी हत्या कर देते हैं, रास्तों में IED ब्लास्ट में कितने निर्दोषों की जान चली जाती है. ये सब क्या उन्हें दिखता नहीं है?’
10 दिनों से एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी
छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर कर्रेगुट्टा के पहाड़ों पर सुरक्षाबलों के जवानों ने बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन शुरू किया है. 10 दिनों से जवानों ने पहाड़ी को घेर रखा है. इस ऑपरेशन में सिर्फ छत्तीसगढ़ की ही फोर्स है. करीब 10 हजार सुरक्षाकर्मी पहाड़ी पर हैं. इस बीच नक्सली पत्र जारी कर इस ऑपरेशन को रोकने की मांग करते हुए शांति अपील कर चुके हैं. वहीं, हाल ही में IB के प्रमुख ने भी इस ऑपरेशन को लेकर हाई लेवल मीटिंग की थी.