Pahalgam Terror Attack: PAK के लिए पोस्टल सर्विस भी बंद करने की तैयारी! भारत जल्द कर सकता है ऐलान

Pahalgam Terror Attack: आतंकी हमले को लेकर दायर जनहित याचिका में ज्यूडिशियल कमीशन बना कर जांच की मांग की गई थी. जिस पर सुनवाई करते हुए SC ने कहा- 'आपने मांग की है कि रिटायर्ड जज की अगुवाई में पहलगाम हमले के जांच हो. जज कब से ऐसे मामलों की जांच करने के एक्सपर्ट हो गए हैं?
PM Modi

पीएम मोदी

Pahalgam Terror Attack: पलगाम आतंकी हमले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर SC ने याचिकाकर्ता को फटकार लगाई है. आतंकी हमले को लेकर दायर जनहित याचिका में ज्यूडिशियल कमीशन बना कर जांच की मांग की गई थी. जिस पर सुनवाई करते हुए SC ने कहा- ‘आपने मांग की है कि रिटायर्ड जज की अगुवाई में पहलगाम हमले के जांच हो. जज कब से ऐसे मामलों की जांच करने के एक्सपर्ट हो गए हैं?

सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा कि आप मामले की गंभीरता को देखिए. आप सेना का मनोबल गिराना चाहते हैं? यह कठिन समय है और सभी को साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी. कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया.

बता दें कि पलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे. SC ने मामले को आज के लिए सूचीबद्ध किया था.

राजस्थान के अजमेर के एक होटल में भीषण आग लगी है. इस आग में 4 लोग जिंदा जल गए है. वहीं, इस हादसे में कई लोग झुलस गए हैं. यह आग डिग्गी बाजार स्थित नाज होटल में सुबह करीब 8 बजे लगी है. होटल में बड़ी संख्या में जायरीन ठहरे हुए थे. इन लोगों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई है.

इस आग में झुलसे लोगों को अजमेर के JLN अस्पताल ले जाया गया है. अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर अरविंद खरे ने चार मौतों की पुष्टि की है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए देखते और पढ़ते रहिए विस्तार न्यूज…

ज़रूर पढ़ें