‘भारत में मुसलमानों की 40 जातियां हैं और उनकी भी अलग-अलग गणना की जाएगी…’ जातिगत जनगणना पर बोले कैलाश विजयवर्गीय
कैलाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो)
Indore: देश भर में जातिगत जनगणना को लेकर चर्चाएं हो रही हैं. इस बीच मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा बयान दिया है. इंदौर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पहले तो जातिगत जनगणना को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वह जातिगत जनगणना को सही तरीके से नहीं समझ पा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना सभी समुदायों के लिए है. इसमें कोई भेदभाव नहीं होगा. भारत में मुसलमानों की चालीस जातियां हैं और उनकी भी अलग-अलग गणना की जाएगी.
राहुल गांधी पर बोला हमला
इंदौर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला. उन्होंने कहा- ‘राहुल गांधी में समझ की कमी है. वह देश की जातिगत जनगणना को सही तरीके से नहीं समझ पा रहे हैं.’
जातिगत जनगणना में नहीं होगा कोई भेदभाव
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा-‘जातिगत जनगणना सभी समुदायों के लिए है. इसमें कोई भेदभाव नहीं होगा. भारत में मुस्लिमों की चालीस जातियां हैं और उनकी भी अलग-अलग गणना की जाएगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ‘अल्पसंख्यक’ के नाम से कोई जनगणना नहीं होगी, बल्कि सभी जातियों का आंकलन किया जाएगा.
ये भी पढे़ं- देश में लेबर फोर्स के मामले में चौथे नंबर पर मध्य प्रदेश, जानें कौन सा राज्य है टॉप पर
भोपाल लव जिहाद केस पर बोले विजयवर्गीय
इसके अलावा भोपाल लव जिहाद मामले पर भी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि भोपाल में हर दिन एक युवती लव जिहाद का शिकार हो रही है. उन्होंने भोपाल के नेताओं को नसीहत दी और कहा कि उन्हें केवल नेतागिरी पर ध्यान देने की बजाय अपने आसपास की घटनाओं पर भी नजर रखनी चाहिए. कैलाश विजयवर्गीय ने समाज में लव जिहाद के बढ़ते प्रभाव को लेकर चिंता जताते हुए सवाल किया- ‘समाज में लव जिहाद का जहर कौन घोल रहा है?’
ये भी पढ़ें- भोपाल लव जिहाद केस में 5वां आरोपी गिरफ्तार, बिहार का रहने वाला नबील धराया
साथ ही मंत्री विजयवर्गीय ने पाकिस्तान के एक सांसद के भड़काऊ बयान पर भी कड़ा पलटवार किया. उन्होंने कहा- ‘यदि हमारे सेना के चीफ युद्ध में जिंदा रहे तो वह नमाज पढ़ेंगे, लेकिन कौन कब्र में होगा, यह कोई नहीं जान सकता. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत अपनी सैन्य शक्ति से पाकिस्तान को 24 घंटे के भीतर समाप्त कर सकता है, हमें अपनी सैन्य क्षमता पर पूरा भरोसा है और समय आने पर सब कुछ साफ हो जाएगा.’