Weather: मौसम ने ली करवट, MP- छत्तीसगढ़ में गिर सकते हैं ओले, दिल्ली NCR में चल रही है धूल भरी आंधी

देशभर में मौसम ने अचानक करवट ली है. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत 8 राज्यों में बारिश के साथ ओले गिरने का पूर्वानुमान लगाया है.
File Photo

File Photo

Weather Update: देशभर में मौसम ने अचानक करवट ली है. मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत 8 राज्यों में बारिश के साथ ओले गिरने का पूर्वानुमान लगाया है. दिल्ली NCR में गुरुवार रात से ही तेज बारिश और आंधी चल रही है. दिल्ली में आंधी के चलते कई जगह पेड़ गिर पड़े और और बारिश के कारण जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं खराब मौसम के कारण दिल्ली में कई फ्लाइट्स भी देर से पहुंची.

MP में अगले 4 दिनों में बारिश के साथ ओले का अलर्ट

मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कुछ हिस्से में बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों में बारिश के साथ ओले गिरने का भी अलर्ट जारी किया है. वहीं लहार में भीषण गर्मी के बाद शुक्रवार को बारिश के साथ ओले भी गिरे. साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) के एक्टिव होने से मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश हो रही है.

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक शुक्रवार को भोपाल, ग्वालियर, नीमच, मंदसौर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, दमोह, सागर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, विदिशा, सीहोर, रायसेन, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में गरज-चमक और हल्की बारिश की संभावना है.

हालांकि बारिश ने किसानों की मुसीबत बढ़ा दी है. तौल के बाद लाखों क्विंटल गेहूं खुले में पड़ा है, जिससे किसानों को फसल बर्बाद होने का डर है.

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में ऑरेंज अर्लट

वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है. छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिन गरज चमक के साथ तेज हवा चल सकती है. कुछ हिस्सों में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं. दुर्ग, बिलासपुर, बेमेतरा कबीरधाम, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, गौरेला-पिंड्रा-मरवाही, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

ज़रूर पढ़ें