Pahalgam Terror Attack: ‘मुंहतोड़ जवाब मिलना चाहिए…’, जावेद अख्तर ने पाकिस्तान सेना प्रमुख को बताया पागल
जावेद अख्तर
Pahalgam Terror Attack: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. पहलगाम हमले पर पहले ही फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने इसकी निंदा की थी. अब जावेद अख्तर ने भी इस हमले पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि गुनहगारों और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन लेने चाहिए. उन्हें अब मुंहतोड़ जवाब देना होगा.
‘पाकिस्तान का आर्मी चीफ पागल’- जावेद अख्तर
गुरुवार, 1 मई को मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान पहलगाम आतंकी हमले पर बात करते हुए बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर ने अपनी बात रखी. जावेद अख्तर ने कहा- ‘ऐसा सिर्फ एक बार नहीं बल्कि कई बार हुआ है. मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि अब कदम उठाए. सीमा पर कुछ पटाखे फोड़ने से अब काम नहीं चलेगा. अब कोई ठोस कदम उठाने चाहिए.’
जावेद अख्तर ने आगे कहा- ‘पाकिस्तान का जो पागल आर्मी चीफ है. जैसा वो भाषण देता है, वैसा कोई समझदार व्यक्ति नहीं दे सकता. वो कहता है कि हिंदू और मुसलमान अलग-अलग समुदाय हैं. उसे इस बात की भी परवाह नहीं है कि उसके देश में भी हिंदू हैं. क्या उनकी कोई इज्जत नहीं है? वो कैसा आदमी है? उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिलना चाहिए ताकि वो याद रखें. मुझे राजनीति के बारे में ज्यादा नहीं पता, मुझे इतना पता है कि अब ‘आर या पार’ का समय आ गया है.’
पाकिस्तानी कलाकारों के बैन पर बोले जावेद अख्तर
आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन कर दिया गया है. फवाद खान की फिल्म ‘अबीर-गुलाल’ की रिलीज को भी भारत में बैन कर दिया गया. भारत के इस एक्शन पर जावेद अख्तर ने कहा- ‘पहलगाम में जो हुआ, उसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच कोई दोस्ताना माहौल नहीं बचा. ऐसे में यह पूछना कि क्या पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने देना चाहिए, ये गलत है. जब दोनों देशों के रिश्ते सुधरेंगे तो ये सवाल सही होगा. मगर अभी यह मुमकिन नहीं है. भारत ने हमेशा पाकिस्तानी कलाकारों का स्वागत करता रहा है, लेकिन पाकिस्तान की ओर से ऐसा रवैया कभी नहीं दिखा.’
यह भी पढ़ें: Raipur में हिट एंड रन का मामला, तेज रफ्तार कार ने 3 लोगों को रौंदा, एक महिला की मौत
पाकिस्तानी आर्टिस्टों के एकाउंट्स बैन
पहलगाम हमले के बाद भारत एक के बाद एक कड़े कदम पाकिस्तान के खिलाफ उठा रहा है. भारत ने हाल ही में कई पाकिस्तानी सेलेब्स के यूट्यूब चैनल को बैन किया. इसके बाद अब भारत सरकार ने कई सेलेब्स और एथलीट्स के सोशल मीडिया अकाउंट को भी देश में बैन कर दिया है. इसमें हानिया आमिर और माहिरा खान जैसे लोकप्रिय सितारों के अकाउंट शामिल हैं.