पाकिस्तान के एयरस्पेस बंद होने से Air India को झटका! हर महीने 300 करोड़ से अधिक का होगा नुकसान

Air India: न्यूज एजेंसी रायटर्स ने कंपनी के एक पत्र का हवाला देते हुए यह दावा किया है कि पाकिस्तान के एयरस्पेस बंद करने से भारतीय एयरलाइंस का ईंधन का खर्च बढ़ेगा और साथ ही उड़ानों के रूट का फिर से निर्धारण किया जाएगा.
Air India

फाइल फोटो

Air India: पहलगाम हमले के बाद भारत ने पकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़े कड़े फैसले लिए. जिसके जवाब में पकिस्तान ने भी भारत के खिलाफ फैसले लिए. पकिस्तान से भारत के लिए अपने एयरस्पेस बंद कर दिए हैं. जिसके कारण अब भारत के इंटरनेशनल रुट पर जाने वाली भारतीय एयरलाइनों को हर महीने 300 करोड़ों से अधिक का नुकसान होगा. वहीं एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि एयर इंडिया को कर साल 60 करोड़ डॉलर का नुकसान हो सकता है.

600 मिलियन डॉलर का झटका

एयर इंडिया ने अनुमान लगाया है कि पाकिस्तान का एयरस्पेस अगर एक साल तक बंद रहता है तो उसे 60 करोड़ डॉलर यानी करीब 5081 करोड़ रुपए का नुकसान होगा. इससे निपटने के लिए एयरलाइन ने सरकार को वित्तीय मदद देने की मांग की है.

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, एयरलाइनों ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी एयरस्पेस बंद होने के असर पर सिविल एविएशन मिनिस्ट्री को अपने इनपुट और सुझाव दिए हैं. न्यूज एजेंसी रायटर्स ने कंपनी के एक पत्र का हवाला देते हुए यह दावा किया है कि पाकिस्तान के एयरस्पेस बंद करने से भारतीय एयरलाइंस का ईंधन का खर्च बढ़ेगा और साथ ही उड़ानों के रूट का फिर से निर्धारण किया जाएगा.

यात्रियों पर पर भी पड़ेगा असर

एयर इंडिया ने अनुमान जताते हुए बताया है कि उन्हें हर साल 5081 करोड़ का नुकसान हो सकता है और जितने लंबे समय तक यह प्रतिबंध लागू रहेगा, तब तक एयरलाइंस का नुकसान बढ़ता रहेगा. एयरस्पेस बंद होने की वजह से ईंधन की खपत बढ़ जाती है और फ्लाइंग पीरियड भी बढ़ जाता है. इस वजह से हवाई किराए में बढ़ोतरी भी हो सकती है.

पाकिस्तान एयरस्पेस बंद होने के कारण मंत्रालय ने इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए कुछ दिन पहले एयरलाइन्स के साथ बैठक की थी और स्थिति से निपटने के लिए एयरलाइन्स से सुझाव मांगे थे. पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइनों के लिए अपना एयरस्पेस 24 अप्रैल को और भारत ने पाकिस्तानी विमानों के लिए अपना एयरस्पेस 30 अप्रैल को बंद कर दिया था.

बता दें कि एयरलाइन्स ऑप्शन फ्लाइंग रूट्स पर भी विचार कर रही हैं ताकि फ्लाइंग लागत कम हो सके. उत्तर भारतीय शहरों से इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर हर सप्ताह 77 करोड़ रुपए एक्स्ट्रा खर्च होने की आशंका है.

यह भी पढ़ें: “अगर पत्नी की कमाई पर निर्भर है पति तो मिलेगा पूरा मुआवजा…”, Supreme Court का बड़ा फैसला, जानें क्या है पूरा मामला

पाकिस्तान के लिए भी बढ़ी मुश्किलें

भारत ने 30 अप्रैल की रात पाकिस्तान के लिए अपना एयरबेस बंद कर दिया. पाकिस्तान की सभी तरह की फ्लाइट 23 मई तक भारतीय एयरस्पेस में नहीं उड़ सकेंगी. भारत ने पाकिस्तान के लिए नोटिस टु एयरमैन जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि अगर कोई फ्लाइट इंडियन जोन में आती है, तो उस पर एक्शन लिया जाएगा.

भारतीय एयरस्पेस बंद होने के कारण अब पाकिस्तान की इकॉनोमी पर भीइसका बड़ा असर पड़ेगा. पाकिस्तान को थाईलैंड, बांग्लादेश, म्यांमार, श्रीलंका समेत साउथ एशियाई देश जाने के लिए काफी लंबा रूट लेना होगा. इससे वहां की हवाई यात्रा काफी महंगी हो जाएंगी.

ज़रूर पढ़ें