भारत में बैन हुआ पाक पीएम शाहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल, बाबर आजम समेत कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का इंस्टाग्राम भी अकाउंट ब्लॉक

भारत में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का इंस्टाग्राम अकाउंट बैन हो गया है. बाबर के साथ कई क्रिकेटर्स के अकाउंट भी बैन किए गए हैं.
Shewaz Sharif and Babar Azam

शहबाज शरीफ और बाबर आजम

Babar Azam: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार कई बड़े फैसले ले रही है. अब भारत में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का इंस्टाग्राम अकाउंट बैन हो गया है. बाबर के साथ कई क्रिकेटर्स के अकाउंट भी बैन किए गए हैं. पिछले कुछ दिनों से सरकार लगातार पाकिस्तान के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कार्यवाई कर रही है. इसके तहत अब तक कई सोशल मीडिया अकाउंट्स को बैन किया गया है.

भारत सरकार ने पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ का भी यूट्यूब अकाउंट भी बैन कर दिया है. शहबाज शरीफ के अलावा इन बड़ी राजनीतिक हस्तियों के अकाउंट भी ब्लॉक किए हैं. जिनमें राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, मरयम नवाज, बिलावल भुट्टो और ख़्वाजा आसिफ़ के अकाउंट शामिल हैं. इसके पहले पाक आर्मी की मीडिया शाखा ISPR का चैनल भी ब्लॉक हो चुका है.

कई पाक क्रिकेटर्स के अकाउंट हुए बैन

सरकार ने बाबर आजम के साथ तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, हसन अली, इमाम उल हक, सोएब अख्तर और हेरिस रॉफ का इंस्टाग्राम अकाउंट बैन हो गया है. अगर आप भारत में इन क्रिकेटर्स का अकाउंट ओपन करेंगे तो “भारत में यह अकाउंट उपलब्ध नहीं है. इस आशय के कानूनी अनुरोध के बाद यह फैसला लिया गया” लिखा आ रहा है. क्रिकेटर्स के साथ एक्स पर क्रिकेट की बात करने वाले इन्‍फ्लुएंसर फरीद खान के एक्स अकाउंट को भी भारत में बैन कर दिया गया है.

अरशद नदीम का अकाउंट भी बैन

इससे पहले पाकिस्तान के लिए ओलंपिक 2024 में गोल्ड मेडल जीतने वाले एथलीट अरशद नदीम का इंस्टाग्राम अकाउंट बैन कर दिया गया था. अरशद ने भारत के नीरज चोपड़ा को हराकर ही मेडल जीता था. अरशद के साथ कई पाकिस्तानी एक्ट्रेस जैसे हानीया आमिर, सजर अली और माया अली के इंस्टाग्राम अकाउंट बैन हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: RR vs MI: दूसरा सबसे तेज शतक लगाने के बाद वैभव सुर्यवंशी के नाम दर्ज हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड

कई यूट्यूब और एक्स अकाउंट भी हुए बैन

इंस्टाग्राम से पहले भारत में आतंकी हमले के बाद प्रोपगेंडा फैला रहे अकाउंट्स को भी बैन किया गया है. भारत सरकार ने कई यूट्यूब चैनलों पर भी कार्यवाही करते हुए बैन कर दिया था. इन चैनलों में कई ऐसे भी हैं जो भारत के खिलाफ फेक नरेटिव फैलाते हैं. यह चैनल भारतीय दर्शकों के जरिए कमाई भी कर रहे थे. सना आजाद, आरजू काजमी और शोएब अख्तर के साथ कई बड़े यूट्यूब चैनल भारत में बैन हो गए हैं.

ज़रूर पढ़ें