क्या कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के बच्चे भारतीय नागरिक नहीं? सीएम हिमंता और उनके मंत्री के दावों से गरमाई सियासत
हिमंता बिस्वा सरमा और गौरव गोगोई
Pakistani Citizenship Row: पहलगाम हमले के बाद भारत में रहने वाले पाकिस्तानियों को चुन-चुनकर वापस भेजा रहा है. ऐसे कई मामले आए हैं जिनमें पाकिस्तानी नागरिक 30-40 साल से भारत में ही रह रहे थे और कुछ के तो आधार कार्ड तक बन गए थे. इन सबके बीच असम में भी ‘पाकिस्तानी नागरिक’ के मुद्दे पर सियासी बवाल मचा हुआ है. सीएम हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने असम के एक ‘सांसद’ के नाबालिग बच्चे की नागरिकता को लेकर दावा किया कि वह अब भारतीय नागरिक नहीं है. वहीं उनके मंत्री पीयूष हजारिका ने सीधे तौर पर कहा कि लोकसभा के डिप्टी LoP (Gaurav Gogoi) के बच्चे भारतीय नागरिक नहीं हैं.
असम के मंत्री ने किया बड़ा दावा
असम में पंचायत चुनाव को लेकर जारी प्रचार के दौरान पीयूष हजारिका ने कहा, “जब लोकसभा में डिप्टी LoP (गौरव गोगोई) का बच्चा भारतीय नागरिकता छोड़ने का फैसला करता है, तो स्वाभाविक रूप से गंभीर सवाल उठते हैं. माता-पिता ने यह फैसला क्यों किया कि नाबालिग बच्चे को विदेशी नागरिकता स्वीकार करनी चाहिए? यह जवाबदेही और भारत की अखंडता का मामला है.”
When the child of the sitting Deputy LoP in Loksabha chooses to surrender Indian citizenship, it naturally raises serious questions. Why did the parent decide that minor must accept foreign nationality? It's a matter of accountability and India’s integrity. pic.twitter.com/V1bpG7IaIb
— Pijush Hazarika (@Pijush_hazarika) May 2, 2025
सीएम के ट्वीट से गरमाई राजनीति
सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने भी गुरुवार को एक ट्वीट किया था, हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था. सीएम ने दावा किया था, “मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि असम के एक सांसद के नाबालिग बच्चे अब भारत के नागरिक नहीं हैं. लेकिन यह तो बस शुरुआत है. अभी बहुत कुछ सामने आना बाकी है.”
I say this with full responsibility — the minor children of one Member of Parliament from Assam are no longer citizens of India. But this is just the beginning. There is much more yet to be revealed.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) May 1, 2025
हिमंता के इस ट्वीट पर केरल कांग्रेस ने पलटवार किया और कहा, “क्या आप डॉ. एस जयशंकर के दो बच्चों के बारे में बात कर रहे हैं? या ये पीयूष गोयल के बच्चे हैं? हरदीप सिंह पुरी या सुधा मूर्ति के बच्चे हैं? अपनी पार्टी के लोगों के खिलाफ इतने बड़े आरोप लगाते समय स्पेसिफिक रहें.”
इसके पहले भी हिमंता ने कांग्रेस के एक ‘सांसद’ के पाकिस्तान जाने और उनकी पत्नी के पाकिस्तानी एनजीओ से सैलेरी मिलने और बच्चों की नागरिकता को लेकर सवाल किए थे.
ये भी पढ़ें: नेशनल हेराल्ड केस में कोर्ट ने सोनिया-राहुल को भेजा नोटिस, 8 मई को होगी अगली सुनवाई
‘सांसद की पत्नी लेती हैं पाक एनजीओ से सैलरी?’
असम के सीएम ने एक्स पर पोस्ट करते हुए सवाल किया था, “क्या आप 15 दिनों की पाकिस्तान यात्रा पर गए थे? क्या इसके पीछे का उद्देश्य बता सकते हैं?” क्या ये सच है कि आपकी पत्नी पाकिस्तान बेस्ड एक एनजीओ से सैलरी ले रही है? अगर ऐसा है तो क्या हम पूछ सकते हैं कि एक पाकिस्तान बेस्ड ऑर्गनाइजेशन भारत में होने वाली गतिविधियों के लिए सैलेरी क्यों दे रहा हैं?” सरमा ने आगे पूछा था, “आपकी पत्नी और दोनों बच्चों की नागरिकता क्या है? क्या वे भारतीय नागरिक हैं या उन्होंने किसी दूसरे देश की नागरिकता ले ली है?”
हिमंता के आरोपों के बाद तुरंत कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने पलटवार किया था और असम के सीएम से पूछा था कि वे उनके और उनकी पत्नी के दुश्मन देश के एजेंट होने के आरोप साबित नहीं कर पाने पर अपने पद से इस्तीफा दे देंगे? गोगोई ने हिमंता ने पूछा था कि क्या वे अपने बच्चों और पत्नी पर भी सवाल उठाएंगे?