Gariaband Naxal Encounter: जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 वर्दीधारी नक्सली ढेर
फाइल इमेज
Gariaband Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. 2 मई की देर रात शोभा थाना क्षेत्र स्थित जंगलों में नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी. इसके जवाब में जवानों ने भी कार्रवाई की, जिसमें एक वर्दीधारी नक्सली ढेर हो गया है. मौके से एसएलआर हथियार और जरूरी सामान भी बरामद हुआ है.
गरियाबंद में पुलिस-नक्सली मुठभेड़
गरियाबंद जिले के जुगाड़ थाना थाना क्षेत्र स्थित जंगलों में सुरक्षाबलों के जवान सर्च अभियान पर निकले थे. इस दौरान शुक्रवार देर रात को नक्सलियों ने पहले फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली ढेर हो गया है, जबकि बाकी मौके से भाग गए. गरियाबंद एसपी ने मुठभेड़ की आधिकारिक पुष्टि की है.
हार्डकोर नक्सली ढेर
इस मुठभेड़ में एक हार्डकोर नक्सली ढेर हुआ है, जिसकी पहचान अयातु उर्फ योगेश कोरसा, DVCM, SLR, ग्राम काकेकोरमा, थाना गंगालूर, जिला बीजापुर के रहने वाले के रूप में हुई है. वह CCM मनोज टीम का कमांडर था. ढेर हुए नक्सली के शव को गरियाबंद लाया जा रहा है.
डरकर भागे नक्सली
मुठभेड़ के दौरान एक हार्डकोर नक्सली के ढेर होने और जवाबी कार्रवाई से डरकर नक्सली भाग गए. मौके से जवानों ने एसएलआर हथियार और जरूरी सामान भी बरामद किया है. इसके बाद इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है.
13 दिन से ऑपरेशन जारी
बता दें कि छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित बीजापुर जिले के कर्रेगुट्टा के पहाड़ों पर पिछले 13 दिन सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी है. 22 अप्रैल से जवानों ने पहाड़ी पर नक्सलियों को घेरकर रखा हुआ है. इस नक्सल ऑपरेशन में अब तक 5 नक्सलियों का शव बरामद किया जा चुका है. कर्रेगुट्टा पहाड़ी के आसपास सर्च ऑपरेशन में लगे IED के विस्फोट होने से 2 जवान भी घायल हो गए थे.