‘आतंकवादी और उनके मददगारों को नहीं छोड़ेंगे…’ PM मोदी ने दी सख्त चेतावनी

PM Modi: PM नरेंद्र मोदी ने आतंकवादियों और उनके समर्थकों को कड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि आतंकियों और उनके समर्थकों को नहीं छोड़ेंगे. उनके खिलाफ सख्त और निर्णायक कदम उठाएंगे.
pm_modi

PM मोदी

PM Modi: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद PM मोदी (PM Narendra Modi) के सख्त तेवर देखने को मिल रहे हैं. इस बीच 3 मई को PM मोदी ने आतंकियों और उनके समर्थकों को कड़ी चेतावनी दी है. शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने हैदराबाद हाउस में अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक भी हुई.

अंगोला के राष्ट्रपति से मिले PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई को हैदराबाद हाउस में अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको से मुलाकात की. इस दौरान PM मोदी ने राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंकाल्वेस लौरेंको का स्वागत करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक पल है.

‘भारत-अंगोला संबंधों को नई दिशा’

इस मुलाकात के दौरान PM नरेंद्र मोदी ने कहा-’38 सालों बाद अंगोला के राष्ट्रपति की भारत यात्रा हो रही है. उनकी इस यात्रा से न सिर्फ भारत-अंगोला संबंधों को नई दिशा और गति मिल रही है, बल्कि भारत और अफ्रीका साझेदारी को भी बल मिल रहा है.’

आतंकियों को कड़ी चेतावनी

इस दौरान PM नरेंद्र मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए आतंकियों और उनके समर्थकों को कड़ी चेतावनी दी है. PM मोदी ने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है.

PM नरेंद्र मोदी ने चेतावनी देते हुए कहा-‘हम आतंकवादियों और उनके मददगारों के खिलाफ कठोर और निर्णायक कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में समर्थन देने के लिए हम अंगोला का धन्यवाद करते हैं.’

ये भी पढ़ें- Pahalgam Terror Attack: भारत तोड़ेगा पाकिस्तान की कमर! IMF से मिलने वाले कर्ज पर लटकी तलवार, भारत ने की ये बड़ी मांग

अंगोला को मदद का ऐलान

PM नरेंद्र मोदी ने इस दौरान अंगोला को मदद करने का ऐलान करते हुए कहा- ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी है कि अंगोला की सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए 200 मिलियन डॉलर की डिफेन्स क्रेडिट लाइन को स्वीकृति दी गई है. रक्षा प्लेटफॉर्म्स के रिपेयर, ओवरहॉल और सप्लाई पर भी बात हुई है. अंगोला की सशस्त्र सेनाओं की ट्रेनिंग में सहयोग करने में हमें खुशी होगी.’ साथ ही उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति राष्ट्रपति लोरेंसू और अंगोला की संवेदनाओं के लिए आभार भी व्यक्त किया.

ज़रूर पढ़ें