Delhi: जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बैठक

Delhi News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने पीएम आवास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. ये बैठक दोनों नेताओं के बीच करीब 30 मिनट तक चली
CM Omar Abdullah met PM Narendra Modi after Pahalgam terror attack

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सीएम उमर अब्दुल्ला ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मुलाकात

Delhi News: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से प्रधानमंत्री आवास में मुलाकात की. पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद ये पहली बैठक थी. दोनों नेताओं के बीच बैठक लगभग 30 मिनट चली. ये मीटिंग हाल ही में हुए आतंकी हमले और उसके बाद रणनीति को लेकर चर्चा हुई.

बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

सूत्रों ने बताया कि जम्मू कश्मीर के सीएम ने पीएम मोदी के साथ सिंधु जल संधि को स्थगित किए जाने और इसके प्रभाव को लेकर चर्चा हुई. इसका सबसे ज्यादा असर जम्मू-कश्मीर पर पड़ेगा. सीएम उमर अब्दुल्ला ने पीएम को पहलगाम हमलों के बाद जम्मू-कश्मीर की स्थिति और पर्यटकों तथा पर्यटन उद्योग के लिए स्थिति को स्थिर करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में भी जानकारी दी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आतंकवाद के खिलाफ युद्ध और पाकिस्तान के आतंकी शिविरों के ढांचे पर किसी भी हमले के खिलाफ समर्थन की पुष्टि की.

ये भी पढ़ें: फारूक अब्दुल्ला ने पहलगाम आतंकी हमले में लोकल सपोर्ट की बात कही, महबूबा मुफ्ती बोलीं- ये बयान कश्मीरियों के लिए खतरा

केंद्र को दिया समर्थन

केंद्र सरकार के फैसले का समर्थन करते हए जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार यानी 28 अप्रैल को कहा था कि उनकी सरकार आतंकवाद के खिलाफ लोगों के अभियान को मजबूत करेगी. आतंक को केवल जनता के सहयोग से ही हराया जा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार को ऐसा कोई कदम उठाने से बचना चाहिए, जिससे जनता अलग-थलग पड़ जाए.

नेवी चीफ दिनेश त्रिपाठी ने पीएम से की मुलाकात

नेवी चीफ एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लगभग एक घंटे तक बैठक की. उन्होंने नौसेना के कार्यक्रम और युद्धों जैसी स्थिति की तैयारियों को लेकर जानकारी दी. इस बैठक में एनएसए अजित डोभाल भी मौजूद रहे.

ज़रूर पढ़ें