Kanpur Factory Fire: कानपुर के जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन बच्चे समेत पांच लोग जिंदा जले

Kanpur Factory Fire: कानपुर के 6 मंजिला बिल्डिंग में आग लगने से 5 लोगों जिंदा जल गए. जिंदा जलने वालों में माता पिता सहित उनकी 3 बेटियां शामिल हैं. दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में तकरीबन 7 घंटे का समय लग गया.
Kanpur Factory Fire

कानपुर के जूता फैक्ट्री में आग लगने से 5 लोग जिंदा जले

Kanpur Factory Fire: रविवार, 4 मई की रात कानपुर के एक जूता फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई. 4 मंजिला बिल्डिंग में लगी आग में 5 लोगों की जिंदा जल गए. जिंदा जलने वालों में माता पिता सहित उनकी 3 बेटियां शामिल हैं. आग की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 20 गाड़ियां पहुंच गईं. रात करीब 1.30 बजे लखनऊ से SDRF के जवान भी रेस्क्यू के लिए पहुंचे. दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में तकरीबन 7 घंटे का समय लग गया.

जिंदा झुलसकर हुई दर्दनाक मौत

आग इतना भीषण थी कि रेस्क्यू में 70 से ज्यादा फायर फाइटर्स लगे थे. शॉर्ट सर्किट के कारण ये आग रविवार रात 8 बजे लगी. जिसके बाद फैक्ट्री में रखे कैमिकल और चमड़े ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते पूरी इमारत धूं-धूकर जलने लगी. आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की टीम को इस पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आग में पांच लोगों की जिंदा झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई.

ये जूता फैक्ट्री कानपुर के प्रेम नगर रिहायशी इलाके में थी. जहां दुनिया अली नाम के शख्स ने जूता सप्लाई की फैक्ट्री डाल रखी थी. ये फैक्ट्री घर के बेसमेंट में चल रही थी और ऊपरी हिस्से पर दानिश और क़ासिम अपने परिवार के साथ रहते थे. कासिम परिवार के साथ बाहर खाना खाने गया था, जबकि दानिश की पत्नी और तीन बच्चियां घर पर ही थी.

घर की चौथी मंजिल पर फंसी मां नाजमी सबा (42), पिता मोहम्मद दानिश (45), इनकी बिटियां सारा (15), सिमरा (12), इनाया (7) को निकलने का मौका नहीं मिल पाया. रात करीब 3 बजे फायर फाइटर्स ने मां, पिता और एक बेटी का शव बहार निकाला. इसके बाद दो और बेटियों की लाश बाहर निकाली गई.

यह भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का अनूठा अंदाज, गांव की चौपाल में जमीन पर बैठीं, बोलीं- मैं आपकी बेटी और बहू, आपके लिए मंत्री नहीं

पास के घर भी हुए खाली

आग की भयावहता को देखते हुए प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए आसपास के कई घरों को भी खाली करा लिया और इलाके की बिजली भी काट दी गई. रात भर जूता फैक्ट्री धूं-धूकर जलती रही. फैक्ट्री में कैमिकल होने की वजह से आग पर काबू पाने टीम को कड़ी मेहनत करनी पड़ी. सुबह साढे पांच बजे आग पर काबू पाया जा सका.

NDRF की टीम ने जली लाशों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एडीसीपी सेंट्रल राजेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए कहा कि अब तक पांच लोगों के शवों को निकाला गया है, जिन्हें बर्निंग यूनिट में भेजा गया है, जिसके बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ज़रूर पढ़ें